बुंदेलखंड की बेटी करेगी कयाकिंग कैनोइंग वर्ल्डकप में भारत की कप्तानी

वामा            May 27, 2016


छतरपुर से कीर्ति चौरसिया। बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश के लिये गर्व की बात होगी ​कि यहां के टीकमगढ़ जिले के एक छोटे से गांव की बेटी अंजली वशिष्ठ फ़्रांस में होने वाले इंटरनेशनल वॉटर स्पोर्ट कयाकिंग और कैनोईग वर्ल्डकप में अंजली वशिष्ठ कप्तानी करेगी। भारत सरकार खेल मंत्रालय के आदेश पर अंजलि को भारत की टीम की कप्तानी सौंपी गई है जो कि जून में फ़्रांस में होने वाला है। 24 वर्षीय अंजली मध्यप्रदेश के बुंदेलखण्ड अंचल के टीकमगढ़ जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा छोटे से गाँव सिमरा की रहने वाली है। अंजिलि के पिता यहाँ के छोटे किशान हैं जो खेती किशनी कर अपना गुजर करते हैं। परिवार में कुल छै: सदस्य (नानी, माता, पिता, बड़ा भाई, बड़ी बहन, और स्वयं अंजली) हैं। एक भाई और दो बहनों में सबसे छोटी है। "कहते हैं पूत के पाँव पालने में ही दिखा जाते हैं" अंजली को बचपन से ही खेलों का शौक था वह गाँव के तालाब में ही पड़ी छोटी नाव को चलाया करती थी और अन्य बच्चों के साथ रेस लगाती थी। और उसका नतीजा यह है कि अब वह देश का प्रतिनिधत्व कर रही है। अंजलि वशिष्ठ "विक्रम अवार्ड" पाने वाली बुंदेलखंड की पहली और एकमात्र लड़की है। यह अवार्ड 1 दिसंबर 2015 को मध्य प्रदेशश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा दिया गया था। अंजलि अब तक समरखंड, जर्मनी, उज़्बेकिस्तान, रशिया, मास्को, में अपना जौहर दिखा चुकी हैं। अंजली भारतीय खेल प्राधिकरण से SAI (स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) सेंटर भोपाल में कायाकिंग कैनोईग की अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी है और इससे पहले भी 5 बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। फ़्रांस वर्ल्डकप 10,11,12 जून 2016 को इनके मैच हैं जिनमें ये भारत की कप्तानी करेगी और इनके साथ DSYW एकेडमी (खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश) की राजेश्वरी देवी, नामित कुमारी, और केरल से मिस शुभी, सहित इनके साथ टीम का एक कोच जायेगा। ये पांच सदस्यी दल दिल्ली एयरपोर्ट से 5 जून 2016 को फ़्रांस के लिये निकलेगा। अंजली वर्त्तमान में B.P.aed का 3 साल का कोर्स पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कर रही है। फिलहाल तो अंजली अभी राजधानी भोपाल में है और वर्ल्डकप की तैयारी में लगी हुई है। गाँव के गरीब किसान की इस बेटी के लिये और उसकी कामयाबी के लिये ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं और सभी उसव हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments