Breaking News

बुलंदशहर गैंगरेप की होगी सीबीआई जांच

वामा            Aug 04, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। यूपी सरकार बुलंदशहर में हाइवे पर हुई गैंगरेप और लूट की घटना की सीबीआई जांच कराने को तैयार है। गुरुवार को यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा है कि वो इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को राजभवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि वह बुलंदशहर में हाईवे पर हुए गैंगरेप घटना की सीबीआई जांच कराने के लिए तैयार हैं। उन्‍होंने कहा कि जो सियासी दल बंद कमरे में बैठकर राजनीति कर रहे हैं, हम क्या समझें? वे साजिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना दुखद है इससे ज्यादा क्या दुखद हो सकता है। शर्मनाक है। सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। जानकारी मिलने पर कड़े निर्देश दिए गए। बड़े अफसरों को भेजा। कहीं कोई कमी दिखाई दी उस पर भी कार्रवाई की। अफसरों की टीमें बनीं हैं काम कर रही हैं लेकिन राजनीतिक दल सियासी फायदा उठाना चाहते हैं। मेरे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। ऊंचे पदों पर बैठे भाजपा के लोग बंद कमरे में बैठकर राजनीति कर रहे हैं। पीड़ित परिवार को आखिर वे क्या रास्ता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments