Breaking News

भारत—चीन सीमा पर पहली बार तैनात की जायेंगी महिला जवान

वामा            Oct 28, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो बॉर्डर की सुरक्षा के लिए तैनात की जाने वाली भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने भारत-चीन सीमा पर स्थित उंचाई वाली चौकियों पर महिला जवानों को ड्यूटी पर तैनात करने का निर्णय किया है। आईटीबीपी इस उद्देश्य के लिए 500 महिला कान्स्टेबलों की एक विशेष टुकड़ी को ट्रेनिंद दे रही है और सीमा पर इन महिला जवानों की अगले साल के शुरू में तैनाती हो जाने की उम्मीद है। आईटीबीपी महानिदेशक कृष्ण चौधरी ने बल के 54वें स्थापना दिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह पहली बार होगा जब हम महिलाकर्मियों को सीमा पर पूर्ण युद्धक भूमिका में तैनात कर रहे हैं। इसका उद्देश्य यह है कि महिला जवान इस बल में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करें। हम इन स्थानों पर उनके लिए आधारभूत ढांचा तैयार कर रहे हैं वे जल्द ही कार्यभार संभालेंगी।' इसके साथ ही 60 हजार कर्मियों वाले इस बल में ऐसा पहली बार होगा, जब इसमें महिला अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। चौधरी ने कहा कि बल ने सहायक कमांडेंट के स्तर पर महिला अधिकारियों को भर्ती करने के लिए यूपीएससी को पहले ही अनुरोध भेज दिया है। उन्होंने कहा, 'हमारी इच्छा है कि अधिक से अधिक महिलाएं इस बल में आएं। हम उन्हें अधिकारी रैंक में चाहते हैं ताकि वे हमारी बटालियनों का नेतृत्व कर सकें। जो महिला कर्मी बल में हैं वे अच्छा काम कर रही हैं और यह सकारात्मक संकेत है।' अधिकारियों ने कहा कि केवल महिला दस्ते की पहली तैनाती जम्मू-कश्मीर के लद्दाख सेक्टर में की जाएगी जहां आईटीबीपी के जवान आठ हजार फुट और उससे अधिक की ऊंचाई पर तैनात हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments