Breaking News

मंत्रीजी पर भारी पड़ी महिला अधिकारी,बैठक छोड़कर जाना पड़ा

वामा            Nov 27, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो राजनेता आमतौर पर नौकरशाहों को डांट—डपटकर उनपर अपना दबदबा साबित करने की कोश‍िश करते रहते हैं। ज्यादातर अफसर भी ऐसे 'माननीय' के आगे सिर झुकाते देखे जा सकते हैं। लेकिन हरियाणा की एक महिला अधिकारी ने कुछ ऐसा किया किया कि मंत्री महोदय को बैठक छोड़कर जाने के लिये मजबूर होना पड़ा। अफसर को दी गई मंत्री की झिड़की खुद उन पर ही भारी पड़ गई। दरअसल हरियाणा के स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिल विज शुक्रवार को फतेहाबाद में बैठक में एक वरिष्ठ महिला पुलिस अफसर पर चिल्ला पड़े। उन्होंने अफसर से कहा 'गेट आउट'। पुलिस अफसर ने बैठक से बाहर जाने से मना कर दिया और खुद विज को झुंझला कर बैठक से जाना पड़ा। शराब की तस्करी पर अफसर और मंत्री के बीच की बहस में नौबत यहां तक पहुंच गई। दरअसल विज जन शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने संगीता से पूछा था कि पंजाब की सीमा से लगे इलाकों में शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस क्या कर रही है। अफसर के जवाब से वह संतुष्ट नहीं दिखे। संगीता ने मंत्री को जवाब दिया था, हम कार्रवाई कर रहे हैं। हमने ढाई हजार मामले दर्ज किए हैं। इनमें से कई लोग जमानत पर बाहर आ गए और फिर से तस्करी में लग गए हैं। लेकिन, अनिल विज पुलिस अफसर से इस बात पर बहस करते रहे और पूछते रहे कि वह और कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं? उनकी बात से ऐसा लग रहा था कि कार्रवाई नहीं किए जाने की जिम्मेदार संगीता हैं। संगीता ने इस पर आपत्ति जताई तो विज ने उनसे बैठक से निकल जाने को कहा। उपायुक्त एनके सोलंकी और जिले के अन्य अफसर बैठक में मौजूद थे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। विज ने नाराजगी में बैठक छोड़ दी और बाद में कहा कि जब तक महिला अफसर (संगीता) तैनात हैं, वह फतेहाबाद नहीं आएंगे। विज ने संवाददाताओं से कहा, 'जब तक वह यहां की पुलिस अधीक्षक हैं, मैं यहां नहीं आऊंगा। मैं मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करूंगा। मैंने दो-तीन बार मामला उठाया लेकिन उनका रवैया बहुत लापरवाही भरा था। उपायुक्त सोलंकी विज के पीछे-पीछे उनकी कार तक गए और उन्हें रोकने की कोशिश की,लेकिन विज नहीं रुके और चले गए।


इस खबर को शेयर करें


Comments