मदर टेरेसा को घोषित किया जायेगा कैथोलिक संत

वामा            Dec 18, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो मानवता और सेवा धर्म का दूसरा नाम मदर टेरेसा को कैथोलिक संत घोषित किया जाएगा। सितंबर 2016 में इसकी घोषणा की जाएगी। मिशनरीज ऑफ चैरिटी की प्रवक्ता सुनीता कुमार ने इसकी जानकारी दी। एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा के दूसरे चमत्कार की पुष्टि की दी है। टेरेसा का यह चमत्कार ब्राजील के उस व्यक्ति से जुड़ा है, जिस ब्रेन ट्यूमर था और मदर की सेवा से वह ठीक हो गया। 1979 में नोबल शांति पुरस्कार विजेता टेरेसा ने कोलकाता में मिशन ऑफ चैरिटी की स्थापना की थी, जिसका मकसद गरीबों की मदद करना है। उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में लगा दिया।


इस खबर को शेयर करें


Comments