मोनिका झा
संगीत के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की तमन्ना लिये मोनिका झा ने अनेक प्रतियोगिताओं में अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है। संगीतकार रविन्द्र जैन द्वारा सम्मानित मोनिका ने लता मंगेसकर एवं अखिल भारतिय संगीत प्रतियोगिताओं में विजेता रह चुकी हैं। बरकतुल्ला युनीवर्सिटी से एम ए, मोनिका झा ने बहुत सी डिबेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार तथा सोशल वेलफेयर सोसाइटी से भी सम्मानित हो चुकीं हैं। अखिल भारतिय प्रतियोगिता में अपनी योग्यता का परचम लहरा चुकी मोनिका ने अनेक संस्थानों से संगीत की शिक्षा हासिल की और लोक संगीत में भी परांगत मोनिका जूडो में भी पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं।
अंकिता सोनी
मल्टी टेलेंटेड अंकिता संगीत में विशारद , कम्प्युटर में एक्सपर्ट हैं। पाकिस्तान रेडियो सबका साथ तथा इंटरनेशनल रेडियो पर एज ए आर जे काम कर चुकी हैं, इतिहास से एम ए की डिग्री ले चुकीं अंकिता वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत हैं।
रजनी शर्मा
इंदौर का चमकता सितारा रजनी शर्मा जिन्होंने सामान्य बच्चियों के साथ पढते हुए एम ए एवं बीए में प्रथम स्थान पर रहीं। अनेक डिबेट में अव्वल रजनी को कविता लिखने का शौक है। स्पेशल बी एड का कोर्स कर चुकी रजनी वर्तमान में आन्ध्रा बैंक की भोपाल शाखा में राज्यभाषा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
सोनु चौहान
झाबुआ जैसी छोटी जगह से अपने हौसले की उड़ान भरने वाली सोनु चौहान ने हिन्दी से एम ए तथा स्पेशल बी एड का कोर्स कर चुकीं है और आगे बढने की चाह लिये वर्तमान में ओरियंटल बैंक की भोपाल शाखा में राज्य भाषा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
अनिता शर्मा
श्रीमती अनिता शर्मा वॉइस फॉर ब्लाइंड संस्था की संस्थापक हैं। इस संस्था का उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से दृष्टिबाधितों को आत्मनिर्भर बनाना है। अनिता पिछले 15 सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्टडी मटेरियल रिकार्ड करती हैं। इनका यू ट्यूब पर चैनल है,जिसके माध्यम से ये दृष्टिबाधितों के लिये पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराती हैं।
Comments