Breaking News

महासमुंद में महिलाओं ने पेश की नजीर,नशामुक्ति के लिये छेडा अभियान

वामा            Aug 28, 2015


रायगढ से किशोर कर छत्तीसगढ व उडीसा की सीमा पर महासमुंद जिले में स्थित नक्सल प्रभावित ग्राम केरामुंडा व कुदारी बाहरा की महिलाओं ने गांव को नशामुक्त करने का पक्का इरादा कर लिया है। इसके लिये अब यहां की महिलाओं ने नशा करने वालों को दंडित करने का निर्णय लिया है। इस पहल में गांव की सरपंच आरती पटेल व मितानिन निर्मला मिर्धा की महती भूमिका है जो नशामुक्ति के लिए रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। आदिवासी बाहुल्य इन गावो मे घर घर शराब बनाई जाती थी तथा शराबखोरी से महिलायें त्रस्त आ चुकी थीं। लिहाजा उन्होंने कठोर कदम उठाया है तथा शराबियो को समाज की मुख्यधारा से जोडने की पहल शुरू कर दी है। सरपंच आरती के अनुसार शराब बनाने व सेवन करने से गांव का परिवेश जहां दूषित हो रहा था वहीं महिलाओं व बच्चों पर इसका पड रहा था। इसलिये महिलाओं ने ही शराब के खिलाफ अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। जागरूक सरपंच आरती की इस पहल के बाद गांव के शत प्रतिशत लोगों ने शराब सेवन बंद कर दिया है तथा आसपास के गांव के लिए रोल माडल बन गए हैं। जरूरत है महिलाओं के इस जज्बे प्रोत्साहित करने की अन्यथा शराब माफिया महिलाओं के इस अभियान को कुचलने कोई कसर नही छोडेंगे।


इस खबर को शेयर करें


Comments