Breaking News

महिला नक्सलियों की आड़ लेकर भागा शीर्ष कमांडर, चार मारी गईं

वामा            Nov 22, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो छत्तीसगढ़ के सुकमा एवं दंतेवाड़ा जिले के सरहदी इलाके नागलगुड़ा पहाड़ी में एसटीएफ व डीआरजी की कंपोजिट फोर्स ने दबिश देकर चार वर्दीधारी महिला नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ में दरभा डीवीसी कमांडर के घायल होने की पुष्टि हुई है। मौके से पुलिस ने बंदूक, गोला बारूद सहित दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की है। बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि सुकमा एवं दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित नागलगुड़ा पहाड़ी पर कैम्प एवं बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर समेली, पालनार एवं अरनुपर तीन स्थानों से डीआरजी, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ का बल रवाना किया गया था, जिसने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस की उपस्थिति भांपकर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए फायरिन्ग की। लगभग दो घंटे की मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे पहाड़ी व घने जंगल की आड़ लेकर भाग गए। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान चार सशस्त्र महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम छह नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं, साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि मौके से एक 303 तथा एक 12 बोर, एक भरमार बंदूक, बैनर, पोस्टर, दवाइयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, पिट्टू, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुए बरामद हुई हॆ। इधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुठभेड़ में दरभा डीवीसी कमांडर एवं मलांगिर एरिया कमेटी प्रभारी आयतू को जख्मी हालत में भागते देखा गया है, वह गोली से बुरी तरह लहुलूहान हो गया था। नक्सलियों ने पूर्व की तरह इस बार भी पुरानी तकनीक का उपयोग करते हुए चारे के रूप में महिलाओं को इस्तेमाल किया और उन्हें अगली पंक्ति में रखकर, शीर्ष नेता स्वयं महिलाओं की आड़ लेकर नौ दौ ग्यारह हो गए।


इस खबर को शेयर करें


Comments