महिला पुलिसकर्मियों की परेशानी,टॉयलेट न जाना पड़े इसलिये नहीं पीतीं पानी

वामा            Feb 11, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो सरकारें म​हिला सशक्तिकरण की बात करते नहीं थकतीं लेकिन फील्ड जॉब करने वाली महिलाओं की शारीरिक परेशानियों को आप जानेंगे तो हैरान रह जायेंगे। आपको आश्चर्य होगा कि पुलिस में तैनात महिला जवान दिन—दिन भर पानी नहीं पीतीं ताकि उन्हें शौचालय ना जाना पड़े इसके लिए वो लंबे वक्त तक पानी पिए बिना रहती है। पुलिस में कार्यरत महिलाओं के बीच किए गए एक सर्वे में पाया गया कि उन्हें शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा के अभाव, असुविधाजनक ड्यूटी तथा निजता न होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ड्यूटी के दौरान महिला पुलिस कर्मियों को कई घंटे प्यासे रहना पड़ता है। वो ऐसा इसलिए करती हैं ताकि उन्हें बार-बार शौचालय न जाना पड़े। इतना ही नहीं सर्वे में हिस्सा लेने वाली महिला पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्हें जो बुलेट प्रूफ जैकेट या शरीर की सुरक्षा के लिए जैकेट मुहैया कराया जाता है वह इतना कसा हुआ होता है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये जैकेट पुरुषों के शरीर की जरूरत के हिसाब से बनाये जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने और सशक्तिकरण दंभ भरने वाली सरकारें क्या महिलाओं की शारीरिक सुविधा या परेशानी को तवज्जो देंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सर्वे दिल्ली में 'पुलिस में महिलाओं पर सातवें राष्ट्रीय सम्मेलन' में पेश किया गया। सम्मेलन का आयोजन ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट तथा सीआरपीएफ की ओर से किया गया था। सर्वे के मुताबिक पुलिस में तैनात महिला कर्मचारियों को नौकरी के दौरान कपड़े धोने और यहां तक कि उनके अंत:वस्त्र सुखाने तक के लिए उचित स्थान नहीं मिल पाता।


इस खबर को शेयर करें


Comments