Breaking News

महिला सैन्य अधिकारी हुई यौन उत्पीड़न की शिकार,कमांडिंग आॅफिसर पर आरोप

वामा            Oct 19, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो महिला शक्ति दर्शाने के लिए गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली एक महिला सैन्य अधिकारी यौन उत्पीड़न का शिकार हो गई है। चौंकाने वाली बात है कि आरोपी कोई और नहीं, बल्कि पीड़िता का कमांडिंग ऑफिसर ही है। महिला अधिकारी के पिता के पिता का आरोप है कि उस कमांडिंग ऑफिसर को सजा देने के बजाय और ऊंचे ओहदे पर तैनात कर दिया गया। इस मामले में दो महीने पहले ही शिकायत दर्ज करा दी गई थी, लेकिन कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामलों को देखने वाली समिति की पहली बैठक इस महीने की शुरुआत में हुई। समिति ने कमांडिंग ऑफिसर के खिलाफ जरूरी कदम उठाने की अनुशंसा की है। रक्षा सूत्रों के अनुसार सेना मामले को देख रही है और उचित कदम उठाया जाएगा। इस बीच महिला अधिकारी के पिता ने रक्षा मंत्री मनोहर परिकर को पत्र लिखकर न्याय की गुहार की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई करने के नाम पर उस कमांडिंग ऑफिसर को और ऊंचे पद पर तैनात कर दिया। आरोपी अधिकारी ने उनकी बेटी की छवि खराब कर दी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अब जब यह मामला आंतरिक समिति के पास आया है, तो उचित कार्रवाई होगी।


इस खबर को शेयर करें


Comments