Breaking News

मिलिये हिंदी की पहली फोटोग्राफी वाली ब्लॉगर,ट्रेवलर कायनात काजी से

वामा, वीथिका            Oct 30, 2015


ममता यादव वेब मीडिया ने कई संभावनायें दी हैं,कई रास्ते खोले हैं। इनमें ब्लॉग अपने आप में सशक्त माध्यम इसलिये कहा जा सकता है क्योंकि ये आपका अपना होता है। इस पर आप अपनी रुचि,अपने कैरियर अपने जीवन के बारे में विस्तार से लिख सकते हैं। ऐसे ही ब्लॉग पर नजर पड़ी जो था ट्रेवल फोटोग्राफी ब्लॉग। इस ब्लॉग की रचनाकार हैं डॉ़.कायनात काजी। दिल्ली की रहने वाली कायनात से मुलाकात ग्वालियर में एक मीडिया सेमीनार में हुई थी। kaynat-kazi तमाम पुरूष फोटोग्राफर्स के साथ कायनात अपने कैमरे के फ्लेश चमकाने में लगी हुईं थीं तन्मयता के साथ? ध्यान तभी गया, लेकिन ज्यादा गौर तब किया जब मेरे बगल में बैठे एक लड़के ने कहा साड़ी में पत्रकारिता? तो मैंने कहा क्यों पत्रकारिता में कोई ड्रेसकोड है क्या? उसके बाद कायनात से बात हुई। आकर्षक व्यक्तित्व वाली डॉ.कायनात काजी साहित्यकार के अलावा एक ट्रेवल राइटर और फोटोग्राफर हैं। दूसरे शब्दों में वे एक ट्रेवलाग हैं,जिन्हें हिंदी मे आप घुमक्कड़ कहते हैं। ये वो घुमक्कड़ होते हैं जो जहां जाते हैं अपने कैमरे के साथ जाते हैं। kaynat-kazi-02 कायनात ने अपना ब्लॉग बनाया हुआ हे जिसका पता हैहिन्दी का प्रथम ट्रेवल फ़ोटोग्राफ़ी ब्लॉग …. ब्लॉग का आईडिया कैसे आया यह जानने के लिये कायनात से बात करने के बजाय उनके ब्लॉग पर ही गये। जहां पर यह लिखा था जो परिचय के लिये काफी है। 'ऐसा नहीं है कि हिन्दी में अच्छे ब्लॉग लिखने वालों की कमी है। हिन्दी में लोग एक से एक बेहतरीन ब्लॉग्स लिख रहे हैं। पर एक चीज़ की कमी अक्सर खलती है। जहां ब्लॉग पर अच्छा कन्टेन्ट है वहां एक अच्छी क्वालिटी की तस्वीर नहीं मिलती और जिन ब्लॉग्स पर अच्छी तस्वीरें होती हैं वहां कन्टेन्ट उतना अच्छा नहीं होता। मैं साहित्यकार के अलावा एक ट्रेवल राइटर और फोटोग्राफर हूँ। मैंने अपने इस ब्लॉग के ज़रिये इस दूरी को पाटने का प्रयास किया है। मेरा यह ब्लॉग हिन्दी का प्रथम ट्रेवल फ़ोटोग्राफ़ी ब्लॉग है। जहाँ आपको मिलेगी भारत के कुछ अनछुए पहलुओं, अनदेखे स्थानों की सविस्तार जानकारी और उन स्थानों से जुड़ी कुछ बेहतरीन तस्वीरें।' मल्हार मीडिया में कायनात का एक ब्लॉग हर हफ्ते प्रकाशित किया जायेगा जो आपको देश दुनियां की चीजों से बहुत रचनात्मक तरीके से रू—ब—रू करायेगा। फिलहाल कायनात के बारे में इतना ही जल्द ही इनकी शख्सियत के कुछ और पहलू भी सामने लाये जायेंगे। तब तक आप घूम आईये इस घुमक्कड़ महिला फोटोग्राफर,साहित्यकार,ट्रेवलर के ब्लॉग पर।


इस खबर को शेयर करें


Comments