मुरथल गैंगरेप:एक महिला आई सामने, देवर सहित सात लोगों पर कराई एफआईआर

वामा            Feb 28, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। में जाट आरक्षण को लेकर आंदोलन के दौरान मुरथल इलाके में महिलाओं से गैंगरेप के मामले में पहली एफआईआर दर्ज हो गई है। इस मामले में मीडिया में खबरें आने के बाद एक महिला सामने आई है और उसने हरियाणा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 22 फरवरी की रात मुरथल में उसके साथ गैंगरेप हुआ। पुलिस में दर्ज शिकायत में इस महिला ने कहा कि 22 और 23 फरवरी की रात को हुड़दंगियों ने कई महिलाओं के साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप के आरोपों की जांच के लिए बनी विशेष जांच टीम की प्रमुख डीआईजी राजश्री के मुताबिक इस महिला ने अपने देवर समेत सात लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई है। इसलिए इस मामले में पुलिस काफ़ी सोच बूझ कर आगे बढ़ रही है। पुलिस को आशंका है कि किसी पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने इन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं जाट आंदोलन के दौरान सामूहिक बलात्कार की इस अपुष्ट ख़बर को लेकर चश्मदीद गवाहों के अलग अलग बयान आ रहे हैं। शनिवार को एक ट्रक ड्राइवर ने दावा किया कि उसने मुरथल के पास देखा कि कई महिलाओं को खेतों में खींचकर ले जाया जा रहा था। मुरथल गैंगरेप:चश्मदीदों ने कहा लड़कों ने महिलाओं को धमकाया,कपड़े फाड़े गलत काम किया ट्रक ड्राइवर का उस वक्त वहां मौजूद होने का दावा और मुरथल के पास हाईवे पर महिलाओं के बिखरे हुए आंतरिक वस्त्र इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि कुछ अनहोनी वारदात हुई है। लेकिन पुलिस की मानें तो सरकार की तरफ से अपील किए जाने के बावजूद भी इस कथित बलात्कार के मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं की थी। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने कहा था कि जाट आंदोलन के दौरान राज्य में पिछले सप्‍ताह मुरथल हाईवे पर महिलाओं के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किए जाने की खबर की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया था कि इस बारे में कोई भी सूचना मिलते ही समुचित कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जाट आरक्षण के मुद्दे पर राज्य में हुई हिंसा के मामले में अब तक 133 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जबकि 700 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments