मेटीमोनियल के जरिये शादी में धोखा:बेटे को बताया अधिकारी निकला बेरोजगार

वामा            Apr 19, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। उत्तराखंड के डाकपत्थर में मैट्रीमोनियल वेबसाईट ​के माध्यम से अपनी बेटी का रिश्ता करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। मेरठ निवासी युवक के परिजनों ने बेटे की नौकरी और वेतन की झूठी जानकारी देकर रिश्ता तय कर दिया। घर-जमीन की भी झूठी जानकारी दी। अब शादी के बाद युवक पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा है। चार रोज पहले उसने देर रात पत्नी को बेल्टों से पीटा। किसी तरह महिला ने घर से भागकर जान बचाई। एसएसपी कार्यालय पहुंची विकासनगर निवासी राकेश शर्मा की बेटी शिवानी ने बताया कि वर्ष 2014 में उसका रिश्ता मेरठ सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मंगलपांडे नगर निवासी अभिषेक कक्कड़ के साथ तय हुआ था। रिश्ता शादी की एक वेबसाइट के जरिये हुआ। लड़के के घरवालों ने बताया कि बेटा एक कंपनी में अधिकारी है और 40 हजार रुपये वेतन है। इसके अलावा मेरठ में उसके नाम पर अलग घर व जमीन भी दिखाई। शिवानी के परिजन झांसे में आ गए और 18 जनवरी 2015 को उसकी शादी हो गई। आरोप है कि पति अभिषेक बेरोजगार निकला और घर-जमीन भी किसी और की निकली। जब शिवानी ने उनके झूठ का विरोध किया तो ससुरालियों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मई-2015 में शिवानी को घर से निकाल दिया गया। मायके आकर उसने पुलिस में शिकायत की। महिला हेल्पलाइन में मामला चला और सुलह हो गई। इसके बाद शिवानी पति के साथ अलग देहरादून में सहस्रधारा रोड पर किराये पर रहने लगी। अभिषेक राजपुर रोड पर एक ऑटो शोरूम में नौकरी करने लगा। आरोप है कि इसके बाद पति ने फिर मारपीट शुरू कर दी। चार रोज पूर्व उसे मायके से पैसे लाने को कहा गया और ऐसा न करने पर बेरहमी से पीटा गया। उसने घर से भागकर जान बचाई और मायके पहुंची। 15 अप्रैल को वह मायके वालों के साथ शिकायत करने रायपुर की मयूर विहार चौकी पहुंची तो वहां पति ने पुलिस के सामने भी मारपीट की।


इस खबर को शेयर करें


Comments