मैनिट की गाईडलाई के विरोध में महिला आयोग जायेंगी छात्रायें

वामा            Aug 04, 2016


मल्हार मीडिया। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(MANIT) में आज गुरुवार को छात्राओं ने हंगामा कर दिया। वे इंस्टिट्यूट की उस गाइडलाइन का विरोध कर रही हैं, जिसमें स्कर्ट्स और शॉर्ट्स पहनने पर रोक लगाई गई है। साथ ही छात्राएं हॉस्टल में रात 10 बजे के बाद भी एंट्री दिए जाने की मांग कर रही हैं। छात्राओं ने गुरुवार को कैम्पस में मैनेजमेंट के खिलाफ खूब नारेबाजी की। छात्राएं हॉस्टल में शार्ट कपड़े पहनने पर लगाए प्रतिबंध से नाराज हैं। गौरतलब है कि मैनिट प्रबंधन ने परिसर, हॉस्टल और लॉबी में छात्राओं के मिनी स्कर्ट और शॉट्स पहने पर पाबंदी लगा दी है। इतना ही नहीं मैनिट छात्राओं को क्या पहनना है और क्या नहीं, इसकी भी गाइडलाइन जारी कर दी है। छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल घर की तरह होता है, जहां उनके कम्फर्ट फील होना चाहिए। ऐसे में यह आदेश अव्यावहारिक है। अगर इस कथित फरमान को नहीं बदला गया, तो वे महिला आयोग तक जाएंगी। वहीं, प्रबंधन मर्यादा बनाए रखने के लिए लड़कियों द्वारा इस गाइडलाइन को फॉलो करना जरूरी बता रहा है। प्रबंधन का कहना है कि माहौल न बिगड़े इसलिए यह नियम बनाया गया है। उधर, काउंसिल ऑफ वार्डन एनपी पाटीदार ने कहा कि छात्राओं की बात पर मैनेजमेंट विचार कर रहा है। नए प्रावधानों के तहत छात्राओं के लिए कैंपस, डाइनिंग एरिया और गर्ल्स हॉस्टल के ऑफिस में छोटे कपड़े पहनने पर पाबंदी लगाई गई है। इन जगहों पर छात्राओं के मिनी स्कर्ट आदि पहनकर आने पर मनाही है। इस सात सूत्रीय गाइडलाइन में से किसी भी एक के उल्लंघन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और बगैर कोई नोटिस दिए हॉस्टल से निकाल दिया। छात्राएं रात 9.30 बजे के बाद हॉस्टल में एंट्री न देने का भी विरोध कर रही हैं। छात्राओं के मुताबिक, वे काेचिंग जाती हैं, तो आते-आते 10 बज ही जाते हैं। ऐसे में यह आदेश उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है।


इस खबर को शेयर करें


Comments