मोगा गैंगरेप:पुलिस बोली नहीं हुआ रेप
वामा
May 01, 2015
मल्हार मीडिया ब्यूरो
पंजाब के मोगा में युवती के साथ गैंगरेप के मामले में नया मोड आ गया है। पंजाब पुलिस का कहना है कि उस महिला के साथ गैंगरेप हुआ ही नहीं, वह खुद अपने बॉयफ्रेंड के साथ गई थी। पुलिस ने कहा कि ये सारी बातें तफ्तीश के बाद सामने आई हैं, इतना ही नहीं, पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीडित लडकी का नाम भी बता दिया।
गुरूवार शाम की इस घटना में पीडिता ने अपनी सहेली के पति और उसके साथियों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। मोंगा की इस युवती ने पुलिस में शिकायत की थी कि 10 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया, फिर उसका वीडियो शूट भी कर लिया। इस मामले में एक महिला समेत 11 लोगों पर साजिश रचने और गैंगरेप का आरोप है।
मगर पुलिस का कहना है कि पीडिता की मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप और रेप की पुष्टि नहीं हुई है। मोगा के पुलिस अधीक्षक (डिटेक्टिह्वव) हरजीत सिंह बन्नू के मुताबिक, पीडित बठिंडा के गांव भगतभाई की रहने वाली है और वह अपनी सहेली के घर मोगा आई हुई थी। उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड को भी सहेली के घर बुला लिया। उधर, पीडित की सहेली, जो कि शादीशुदा है, उसने भी अपने ब्वॉयफ्रेंड को बुला लिया।
पन्नू के मुताबिक, इस बीच सहेली का पति जसवंत अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां आ गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद और झगडा हो गया। कुछ देर बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। पीडित के पिता चमकार सिंह ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक पन्नू ने बताया कि शिकायत के आधार पर धारा 376 2डी के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन पीडित के मेडिकल में रेप या गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है। मेडिकल रिपोर्ट में सहमति से संबंध बनाने की बात सामने आई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जसवंत को हिरासत में ले लिया है और मामले का सच जानने की कोशिश में जुटी है दूसरी तरफ, पीडित युवती का आरोप है कि वह अपनी दोस्त से मिलने उसके घर गई थी। इस दौरान महिला दोस्त के पति ने अपने दोस्तों को घर बुला लिया, जिसके बाद गैंगरेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। पीडित ने अपनी दोस्त पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।
Comments