Breaking News

मोगा बस छेड़छाड़ मामला:मुआवजा मिलने तक परिजन नहीं करेंगे पीड़िता की अंत्येष्टि

वामा            May 01, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो पंजाब में छेड़खानी के बाद सत्तारूढ़ बादल परिवार की एक बस से फेंक दिए जाने पर मारी गयी पीड़िता के परिवार ने उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। पीड़िता के परिवार ने मुआवजे और इस परिवहन कंपनी का परमिट रद्द करने की मांग पूरी होने तक उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है और इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। कांग्रेस और आप के नेता स्थानीय सिविल अस्पताल के सामने धरना पर बैठे परिवार और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ हो गए। इसी अस्पताल में किशोरी की मां का इलाज चल रहा है. किशोरी और उसकी मां को बस से फेंक दिया गया था। किशोरी के पिता सुखदेव सिंह ने कहा कि वे तबतक लड़की का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे जबतक कि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं। इन मांगों में 50 लाख रूपया मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को रोजगार, किशोरी की घायल मां का मुफ्त इलाज और बस परिचालक ओरबिट एविएशन की बसों का रूट परमिट रद्द किया जाना शामिल हैं। ओरबिट एविएशन की बस में ही दो दिन पहले यह घटना घटी थी। लड़की का शव सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा है। फिरोजपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक अमर सिंह चहल ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए किशोरी के परिवार को मनाने के लिए वह उससे मिले लेकिन वह अपनी बात पर कायम है। इसी बीच इस घटना में आए एक नये मोड़ के तहत टीवी चैनलों ने किशोरी के पिता के अंगूठे के निशान वाला एक पत्र दिखाया जिसमें लिखा है कि सुखदेव सिंह अबतक की गयी पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट है। हालांकि सिंह ने चैनलों से कहा कि इस दस्तावेज की सामग्री के बारे में बिना बताये उनका अंगूठे का निशान ले लिया गया।


इस खबर को शेयर करें


Comments