Breaking News

यूपी के कैबीनेट मंत्री ने महिला को धमकाया बोले,सत्ता मेरी जो चाहूंगा,अधिकारी वही करेंगे

वामा            Sep 04, 2015


फैजाबाद से कुंवर समीर शाही उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के विधायकों,मंत्रियों और खुद पार्टी के मुखिया द्वारा यदा—कदा पत्रकारों को धमकाने,महिलाओं के साथ बदसलूकी आदि जैसे मामले सामने आते ही रहते हैं। नया कारनामा यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने कर दिखाया है, वह भी जमीन पर कब्जा करने के लिये। आ रही खबरों के अनुसार आजमगढ़ हाईवे पर स्थित पचहटिया के पास विवादित भूमि पर कब्जा करने के लिए एक महिला को न केवल धमकाया है बल्कि जमीन छोड़ने के एवज में उनके बेटे को उद्यान निरीक्षक बनाने का प्रलोभन भी दिया है। मंत्री ने यह भी कहा कि सत्ता मेरी है। जो चाहूंगा, अधिकारी वही करेंगे। मंत्री के इन बयानों का खुलासा एक स्टिंग आपरेशन में हुआ है, जिसे स्वयं पीड़ित महिला ऊषा मौर्या ने किया है। कैबिनेट मंत्री पर लगाए अपने आरोपों की सीडी महिला ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को भी भेजी है। वीडियो के अनुसार पारसनाथ यादव महिला ऊषा मौर्या से समझौता करने के लिए उनके घर के पास एक व्यक्ति के यहां गए हैं। ऊषा मौर्या के आरोपों के अनुसार वह ऊषा मौर्या से कह रहे हैं कि मुकदमा लड़ने से कोई फायदा होने वाला नहीं है। मुकदमा जीत भी जाओगी तो कुछ होने वाला नहीं है। सत्ता मेरी है। अधिकारी वही करेंगे, जो मैं चाहूंगा। कैबिनेट मंत्री जमीन छोड़ने के एवज में महिला के बेटे को उद्यान निरीक्षक की नौकरी दिलाने का भी प्रलोभन देते नजर आ रहे हैं। इसमें महिला कहती दिख रही है कि बोर्ड आफ रेवन्यू और हाईकोर्ट से फैसला मेरे पक्ष में हुआ है। इस पर मंत्री कहते हैं कि मैं मानता हूं कि प्रापर्टी तुम्हारी है, लेकिन गलती से ही सही रजिस्ट्री हो गई तो हो गई। मैं चार-पांच करोड़ रुपये हर चुनाव में खर्च करता हूं। जो कहोगी, खर्च कर दूंगा। मुझे बदनाम न करो। तुम्हें लोग गुमराह कर रहे हैं। मैं बदनामी का मुआवजा नहीं मांग रहा हूं सीडी के अनुसार पारसनाथ आगे कह रहे हैं-रामगोपाल जी ने कहा था कि पारस जी मैं जानता हूं। महिला को जो लोग लेकर आए थे वे आपके विरोधी हैं। इस पर महिला कहती हैं कि मैं तो अकेले गई थी। मेरे साथ कोई नहीं गया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments