राज्य अपराध ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं उप्र में रेप के मामलों में 161% का उछाल

वामा            Aug 03, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 29 जुलाई को मां-बेटी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर कटघरे में है। विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है और इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी इस्तीफे की मांग की जा रही है। इन सबके बीच राज्य अपराध ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक वर्ष में दुष्कर्म की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। राज्य अपराध ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले एक साल (2014 से 2015) में दुष्कर्म के मामलों में लगभग 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। बुलंदशहर रेप केस का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है की बरेली से भी एक महिला के साथ हाइवे पर रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गौरतलब है कि पिछले एक साल में यूपी में रेप के मामलों में 161% का उछाल देखा गया है। यूपी स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक साल 2014 में करीब 3,467 रेप के मामले सामने आये थे जबकि साल 2015 में तीन गुना से भी ज्यादा बढ़कर 9, 075 हो गए. सिर्फ रेप केस में ही नहीं रेप के प्रयास के मामलों में भी 30 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। ऐसा तब है जब क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ही मुताबिक महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज न कराने में यूपी ही सबसे आगे है। गौरतलब है कि यूपी में पिछले साल सामने आए रेप केस का आंकड़ा नेशनल एवरेज से भी दुगना है। देश पर नज़र डालें तो साल 2010 से अब तक रेप के मामलों में 65% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। यूपी स्टेट वीमेंस कमीशन की अध्यक्ष ज़रीन उस्मानी के मुताबिक रेप केस बढ़ना चिंताजनक है लेकिन ये अच्छा है कि अब महिलाएं केस दर्ज कराने के लिए सामने आ रहीं हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments