Breaking News

राशन कार्ड पर होंगे महिलाओं के नाम

वामा            Apr 04, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो अब सभी श्रेणियों के राशन कार्ड महिलाओं के नाम पर किए जाएंगे। अब तक राशन कार्डों में परिवार के मुखिया के रूप में पुरुषों का नाम ही दर्ज होता रहा है लेकिन हाल ही में शासन ने नियमों में परिवर्तन कर दिया है। शासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश के तहत उक्त परिवर्तन किया है। शहरी क्षेत्र में 25 श्रेणियों के परिवारों को सब्सिडी पर राशन प्रदान किया जा रहा है। पूर्व में परिवारों को केवल तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था। गरीबी की रेखा से ऊपर (एपीएल) श्रेणी के परिवारों को सब्सिडी वाला राशन देना पूर्व में ही बंद किया जा चुका है। शासन द्वारा करीब एक सप्ताह पूर्व जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि परिवार में यदि वरिष्ठ महिला नहीं होगी तो कार्ड पुरुष के नाम पर बनाया जाएगा। फिलहाल यह घोषित नहीं किया गया है कि नए कार्ड कब से बनेंगे। शासन ने यह भी कहा है कि 800 राशन कार्डों पर एक कंट्रोल दुकान रहेगी। वर्तमान में एक हजार कार्ड या फिर पांच हजार की आबादी पर एक दुकान संचालित की जा रही है। नई दुकानें खोलने की प्रक्रिया कब से शुरू होगी फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है। शासन पूर्व में ही फैसला ले चुका है कि एक तिहाई राशन दुकानें महिलाओं के नाम पर होंगी। नए आदेश में यह भी कहा गया है कि दुकानों पर सेल्समेन को एप्रन पहन कर मौजूद रहना होगा। एप्रन पर नाम पट्टिका भी लगाना अनिवार्य रहेगा। दुकानें प्रतिदिन 6 घंटे खुली रहेंगी जबकि वर्तमान में आठ घंटे खुली रहती हैं। एक सहकारी संस्था को एक ही दुकान दी जाएगी। जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी तय करेंगे कि दुकान कहां खुलेगी। दुकानों का आवंटन तीन साल के लिए होगा। वर्तमान में यह व्यवस्था नहीं है। सेल्समेन की शैक्षणिक योग्यता भी तय दी गई है। अब 12वीं पास व्यक्ति ही सेल्समेन बन सकेगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments