रियो से भारत के लिये राहत की खबर,ललिता बाबर पहुंची स्टीपल चेज के फायनल

वामा            Aug 13, 2016


मल्हार मीडिया। भारत की एथलीट ललिता बाबर ने 3000 मीटर स्टीपल चेज़ के फाइनल में जगह बना ली है। ललिता ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह पक्की की। उन्होंने अपने साथ दौड़ रहीं और राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाली एथलीट सुधा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा। सुधा फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं। वो नवें नंबर पर रहीं। ललिता ने 9 मिनट 19.76 सैकेंड में तीन हज़ार मीटर की स्टीपल चेज़ पूरी की। भारत की लंबी दूरी की महिला धावक ललिता शिवाजी बाबर ने रियो ओलिंपिक में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। पीटी उषा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह दूसरी भारतीय बन गईं हैं। उषा ने 1984 में 400 मीटर दौड़ की ट्रैक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी। ललिता बाबर, महाराष्ट्र के सतारा जिले की रहने वाली हैं। ललिता को सबसे पहली बार बड़ी सफलता उस समय मिली जब उन्होंने अंडर-20 नेशनल मैराथन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। 2005 में यह रेस पुणे में आयोजित हुई थी। हाल ही में उन्होंने कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. 2014 में मुंबई मैराथन में उन्होंने 2.50.31 घंटे का समय लेकर यह रेस पूरी की थी। यह रेस उन्होंने तीन बार जीती भी और फिर स्टीपलचेज की ओर ध्यान दिया और कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में इस वर्ग में भाग लिया था और जीत दर्ज की। 2014 में दक्षिण कोरिया के इंचियॉन गेम्स में ललिता बाबर ने गोल्ड मेडल जीता था। यहां पर उन्होंने 9.35.37 मिनट का समय निकाला था। 2015 एशियन एथेलेटिक्स में उन्होंने अपना रिकॉर्ड तोड़ा और यह दूरी 9.34.13 मिनट में पूरी की और राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया। भारत की ओर से पूर्व ओलिंपियन और लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जार्ज पहली भारतीय महिला थीं, जिसने फील्ड इवेंट के लिए क्वालिफाई किया था। ललिता को फाइनल में कोई भी पदक अपने नाम करने के लिए कम से कम वर्ल्ड की इन एथलीटों से बेहतर समय निकालना होगा- रूस की युलिया ने जब 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण जीता था, तब उन्होंने 9:06.72 का समय निकाला था। उनके बाद सिल्वर और कांस्य जीतने वाली एथलीट ने 9:08.37 और 9:09.84 का समय लिया था। ट्यूनीशिया की हबीबा घ्रिबी के नाम इसका वर्ल्ड रिकॉर्ड है।उन्होंने 9:05.36 का समय निकाला था।


इस खबर को शेयर करें


Comments