रेंजर ने महिला से की छेड़छाड़, तीन दिन बाद भी नहीं हुई एफआईआर

वामा            Feb 11, 2016


उमरिया से सुरेंद्र त्रिपाठी मध्यप्रदेश के उमरिया में वन विभाग के रेंजर संजय साल्वे पर 3 वर्षीय म​हिला ने छेड़छाड़ और बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार 9 नंबर निवासी इस महिला को रेंजर ने अपने घर पर महिला को 8 फरवरी को सागौन जप्ती के पेपर पर साइन करने के लिए घर बुलाया था। महिला के पड़ोस में रहने वाली किसी महिला ने अपने बाड़ी में लगे सागौन को काट लिया था, जिसके चलते बतौर गवाह इसको बुलाया गया था। म​हिला का कहना है कि जब वह रेंजर के घर पहुंची तो उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और अश्लील फिल्म टीवी पर लगा दी तथा छेड़छाड़ करने लगा जब मैंने विरोध किया तो उसने मेरे साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की। युवती किसी तरह से रेंजर के चंगुल से भागकर कोतवाली गई लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसके बाद वह शहडोल रेंज आई जी के पास गयी तो वहां से जिले के एस पी के पास भेज दिया गया। पिछले तीन दिनों में अभी तक उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद महिला ने धमकी दी है अगर जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्महत्या कर लेगी,जिसकी जिम्मेदारी जिले के एस पी और रेंजर की होगी। इस मामले पर जब जिले के एस पी चन्द्र शेखर सोलंकी का कहना है कि मेरे संज्ञान में मामला आया है, हमने एडिशनल एस पी को जाँच करने का निर्देश दे दिया है, जो भी तथ्य आयेगा उस पर कार्यवाही की जायेगी। ज्ञातव्य है कि नारी उत्पीड़न के मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने का प्रावधान है लेकिन उक्त पीढ़िता के साथ जो हुआ उससे तो साफ लगता है कि रेंजर को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे में पीड़िता को कहाँ न्याय मिलेगा?


इस खबर को शेयर करें


Comments