रेप विक्टिम का नाम उजागर करने पर स्वाति मालीवाल के खिलाफ एफआईआर

वामा            Jul 26, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल एक नए विवाद में उलझ गई हैं। उन पर रेप पीड़िता का नाम उजागर कर देने का आरोप लगा है। मीडिया की खबरों के मुताबिक उनके खिलाफ बुराड़ी रेप विक्टिम का नाम उजागर कर देने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। चिट्टी में रेप पीड़िता का नाम उजागर करने का आरोप ज्ञातव्य है कि बुराड़ी में एक 14 साल की लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया था। लाइफ सपोर्ट पर चल रही दिल्ली की रेप विक्टिम की रविवार को मौत हो गई थी। 14 साल की दलित लड़की का दो महीने पहले दूसरी बार रेप हुआ था। आरोपी ने उसे एसिड पीने को मजबूर किया था। इस मामले में स्वाति मालीवाल ने बुराड़ी थाने के एसएचओ को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि इस चिट्ठी में मालीवाल ने बच्ची का नाम भी लिखा था और यह भी आरोप है कि बाद में मालीवाल ने खुद इस चिट्ठी को व्हाट्सऐप पर अपलोड कर मीडिया को भेज दिया था। मालीवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 228ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। मालिवाल के खिलाफ एफआईआर मामला दर्ज होने के बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने ट्वीट करके स्वाति मालिवाल को पब्लिसिटी के लिए रेप पीड़िता का नाम उजागर करने का आरोप लगाया।


इस खबर को शेयर करें


Comments