रोहतक गैंगरेप केस में सात अभियुक्तों को फांसी की सजा ,नेपाली लड़की के साथ हुआ था रेप

वामा            Dec 21, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो हरियाणा के रोहतक के गांव बहु अकबरपुर में एक युवती से सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में सोमवार को विशेष अदालत ने सातों अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई है। दिल्ली के निर्भया कांड की तरह हुई इस घटना ने हरियाणा को झकझोर दिया था। नेपाली मूल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म व बर्बरतापूर्ण हत्या में एक नाबालिग समेत नौ युवक शामिल थे। हरियाणा पुलिस ने आठ आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया था। नौवें युवक ने गिरफ्तार होने से पहले ही आत्महत्या कर ली थी। जिन युवकों को फांसी की सजा सुनाई गई है उनमें पदम, मनवीर, राजेश, पवन, सरवर, सुनील, मांडा हैं। एक नाबालिग युवक नेपाली मूल का है जिसे हिसार बाल सुधार गृह में रखा गया है। सभी आरोपी रोहतक के निकटवर्ती गांव गद्दी खेड़ी के रहने वाले हैं। पिछले वर्ष फरवरी में आठ युवकों ने चिन्योट कालोनी में रहने वाली नेपाली मूल की लड़की को अगवा किया था। दो दिन बाद लड़की का क्षत विक्षत शव पास के गांव बहु अकबरपुर के खेतों में मिला था। लड़की के गुप्तांगों में ब्लेड, शीशे व पत्थर के टुकड़े भी मिले थे। कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सभी सात आरोपियों को दोषी पाया। मामले की सुनवाई कर रहीं स्पेशल जज सीमा सिंघल ने यह फैसला सुनाया। हरियाणा के डीजीपी यशपाल सिंघल ने इस मामले में पुलिस की विशेष जांच टीम का गठन किया था। इस केस के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई थी। पुलिस ने इस मामले में सभी सबूतों को इकट्ठा करेने के बाद करीब 60 लोगों को गवाह के तौर पर पेश किया था। 28 वर्षीय नेपाली युवती घटना के करीब तीन साल पहले से मानसिक रूप से बीमार थी। रोहतक के चिन्योट कॉलोनी में किराए पर रहने वाली उसकी बड़ी बहन दो माह पहले उसे पीजीआई में इलाज कराने के लिए लाई थी। 1 फरवरी को वह लापता हो गई। परिजनों ने पीजीआई थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच, 4 फरवरी को उसकी लाश पास के गांव बहू अकबरपुर में मिली। 6 फरवरी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो सामूहिक बलात्कार का खुलासा हुआ। इस केस में अदालत ने फास्ट ट्रैक सुनवाई की और 15 अक्तूबर के बाद लगातार गवाही सुनी। महज दो माह तीन दिन में 57 गवाहियां पूरी कर फैसला सुनाया।


इस खबर को शेयर करें


Comments