लड़की को अगवा करने के आरोप में विधायक पर एफआईआर दर्ज

वामा            Jan 28, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो बिहार में महागठबंधन के विधायक सरफराज आलम के बाद अब बिक्रम विधा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुमार चर्चा में हैं। कांग्रेसी विधायक सिद्धार्थ पर गुरुवार को एक लड़की को लेकर फरार होने का आरोप लगा है। लड़की के परिजनों ने मसौढ़ी थाने में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती के परिजनों के बुधवार रात में ही मसौढ़ी थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने शुरुआती छानबीन के बाद गुरुवार को इस संबध में मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि विधायक सिद्धार्थ ने उनकी बेटी को अगवा कर लिया है और फरार हो गए है, वहीं पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि विधायक सिद्धार्थ 1998 में अभिषेक नाम के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में सह आरोपी भी रह चुके हैं,इस मामले में उन्हें सजा भी हुई थी। इससे पहले अतरी की आरजेडी विधायक कुंती देवी के पुत्र रंजीत यादव पर बुधवार को नीमचक बथानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में पदस्थापित डॉक्टर सत्येंद्र कुमार के साथ मारपीट का आरोप लगा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। बताया जाता है कि एक बार पहले भी परिजन उस लड़की को लेकर भागने का आरोप विधायक पर लगा चुके हैं। बाद में लड़की एक हॉस्टल से बरामद हुई थी और तब कहा गया था कि उस लड़की को हॉस्टल में विधायक ने ही रखवाया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments