Breaking News

वकंदारथ सरिता बनी पहली महिला डीटीसी बस चालक

वामा            Apr 18, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क नई दिल्ली ऑटो रिक्शा और बीएमडबल्यू जैसी गाड़ी चलाने के बाद तेलंगाना की रहने वाली वकंदारथ सरिता डीटीसी बस चलाने वाली पहली महिला बन गई हैं। डीटीसी के एक अधिकारी के अनुसार 28 दिन के प्रशिक्षण के बाद 30 वर्षीय सरिता की पहली तैनाती दिल्ली के सरोजनी नगर डिपो में की गई है। सरिता को दिल्ली के मध्य मार्ग रुट पर दिन की ड्यूटी दी गई है । वहीं दिल्ली सरकार का मानना है कि सरिता के इस कदम से महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी साथ ही ड्राइविंग को करियर बनाने में प्रोत्साहित भी होंगी। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह कदम उत्साहवर्धक है और नए क्षेत्रों में रास्ते तलाशने में महिलाओं को शामिल करने की शुरुआत भर है ।डीटीसी के अधिकारी के अनुसार महिलाओं को आमंत्रित करने के लिए बकायदा न्यूजपेपर में विज्ञापन दिया गया था। जिसके जवाब में हमें 7 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 5 उम्मीदवारों को डीटीसी मेडिकल बोर्ड द्वारा मेडिकल जांच के लिए भेजा गया जिसके बाद सिर्फ सरिता को ही मेडिकली फिट पाया गया। इससे पहले सरिता दक्षिण दिल्ली के एक लक्जरी गाड़ी में निजी चालक के रुप में काम कर चुकी हैं। पांच बहनों में सबसे छोटी सरिता ने कहा "घर में पैसे की तंगी के कारण मुझे काम शुरु करना पड़ा, मैंने तेलंगाना में ऑटो रिक्शा चलाने के लिए भी प्रेरित किया था लेकिन बेहतर नौकरी की संभावनाओं के लिए मैंने दिल्ली का रुख किया और कार चलाना शुरु किया। मैं बीएमडबल्यू चलाया करती थी लेकिन मैं सरकारी नौकरी करना चाहती थी।"चुनौतियों के बारे में सरिता का कहना है कि "प्रशिक्षण और काम के प्रति मेरे समर्पण से मुझे ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। मैं और भी महिलाओं से कहूंगी कि वे सामने आऐं और ड्राइविंग को पेशा बनाएं।"


इस खबर को शेयर करें


Comments