Breaking News

विवाद के बाद ऐश्वर्या का ज्वेलरी एड हटा, कल्याण ने मांगी माफ़ी

वामा            Apr 23, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के एक नए ज्वेलरी ब्रांड के विज्ञापन पर विवाद के बाद उसे हटा लिया गया है। इस विज्ञापन पर उठे विवाद के बाद कम्पनी ने माफ़ी भी मांगी है। आरोप लगे थे कि ये विज्ञापन ‘नस्लीय’ होने के अलावा बच्चों की ग़ुलामी को बढ़ावा देता है. इस विज्ञापन में आभूषणों से लदी ऐश्वर्या राय के पीछे एक दुबले-पतले सांवले रंग के बच्चे को लाल रंग की छतरी उठाए हुए दिखाया गया है। सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप ने ऐश्वर्या को लिखे ‘खुले पत्र’ में इस तस्वीर को ‘बेहद आपत्तिजनक’ बताया था। हालाँकि ऐश्वर्या के प्रचारक ने कहा है कि उनकी तस्वीर बिना पृष्ठभूमि के ली गई थी। ऐश्वर्या के प्रचारक ने एक बयान में कहा, “विज्ञापन की अंतिम तस्वीर पर पूरी तरह से ब्रांड की क्रिएटिव टीम का एकाधिकार है। बयान में ये भी कहा गया है कि कल्याण ज्वेलरी के विज्ञापन में जो तस्वीर दिखी है, उसे अंतिम रूप देने में ऐश्वर्या को शामिल नहीं किया गया था। विज्ञापन पर मचे बवाल के बाद कल्याण ज्वेलरी ने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर माफ़ीनामा जारी किया है. कंपनी ने कहा है, “ये रचना शानो-शौकत, बेमिसाल खूबसूरती और शिष्टता दिखाने के उद्देश्य से बनाई गई थी. लेकिन यदि हमने इससे किसी व्यक्ति या संगठन की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है, तो हमें इस पर खेद है. हमने इसे अपने विज्ञापन अभियान से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


इस खबर को शेयर करें


Comments