Breaking News

शर्मनाक:बैंगलुरू में अफ्रीकन छ़ात्रा से बदसलूकी, पिटाई की उतरवाये कपड़े

वामा            Feb 03, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो बेंगलुरु में एक छ़ात्रा के साथ बदसलूकी और पिटाई करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें स्थानीय लोगों ने अफ्रीकन छ़ात्रा को जमकर पीटा फिर उसके कपड़े फाड़ दिये। बताया जा रहा है कि तंजानिया से आई 21 साल की स्टूडेंट को कई लोगों ने सिर्फ शक के आधार पर उत्पीड़ित किया। लोगों को शक था कि वह स्टूडेंट दूसरे अफ्रीकी के अपराधों में शामिल थी, उस मामले में एक महिला की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि हेसारघट्टा रोड पर शनिवार रात एक सुडानीज की कार से 35 साल की महिला को टक्कर लग गई थी। मौके पर ही महिला की मौत हो गई थी। तंजानिया की स्टूडेंट हादसे के आधे घंटे बाद उस जगह पहुंची थी। आरोप के मुताबिक स्थानीय लोगों ने उसे ही कार से बाहर खींच लिया पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके कपड़े उतार लिए गए और उसी हालत में उससे परेड करवाई गई। पीड़ित ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि जब वह मारपीट से भागकर एक बस में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तो कुछ लोगों ने उसे बस से बाहर धक्का दे दिया। इस वजह से भीड़ को उसपर दोबारा हमला करने का मौका मिल गया। अफ्रीकन स्टूडेंट्स यूनियन, बेंगलुरु के कानूनी सलाहकार बॉस्को कावीसी ने कहा कि पीड़ित के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया गया। अफ्रीकी छात्रों के हितों की रक्षा के लिए अपनी पहचान बनाने वाले बोस्को कावीसी का आरोप है कि एक स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली अफ्रीकी मूल की छात्राओं के साथ उग्र भीड़ ने बदतमीजी की जिस युवक पर महिला को कुचलने का आऱोप लगा है उससे उन छात्राओं का कोई संबंध नहीं है। छात्राएं घटना स्थल पर 30 मिनट देर से पहुंचीं फिर भी उनके साथ बदसलूकी हुई।


इस खबर को शेयर करें


Comments