शर्म करो सरकार: गृहमंत्री ये क्या कर रहे हैं (देखें वीडियो में)

वामा            Apr 21, 2016


मल्हार मीडिया। महिलाओं को उनके कपड़ों पर नसीहत देने वाले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने ये बेशर्मी भरी हरकत की है जिसके कारण वयोवृद्ध गृह मंत्री बाबूलाल गौर एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। बाबूलाल गौर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बस में चढ़ रही महिलाओं से अभद्रता करते हुए दिख रहे हैं। गौर की इस हरकत पर विपक्षी पार्टियों ने भी आक्रामक रुख अपना लिया है। गृह मंत्री बाबूलाल गौर गुरुवार को राजधानी भोपाल के बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में नई बसों की शुरुआत करने गए थे । वीडियो देखने यहां क्लिक करें वीडियों में दिखाई दे रहा है कि बस को हरी झंडी दिखाने के बाद जब महिलायें उसमे चढ़ने लगीं, तो गौर ने एक महिला को दो बार पीछे से टच किया। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि जानबूझकर गौर ने ये हरकत की। हालांकि उस महिला ने भी इस हरकत को नोटिस लिया और उसने पलट कर देखा, जब वो बस में चढ़ने लगी तो गौर ने उसको फिर थपकी मारी। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। कुछ लोगों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट पर भी इसे पोस्ट करके गौर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस बारे में जब बाबूलाल गौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 'मैं भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं को डायरेक्शन दे रहा था। महापौर भी वहीं थे। मैं सिर्फ यही कह रहा था कि सिर्फ महिलाओं को चढ़ने दिया जाए।' विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मंत्री बाबूलाल गौर का पुतला दहन किया है, वहीं आम आदमी पार्टी उनके बंगले का घेराव करने पहुंच गई।


इस खबर को शेयर करें


Comments