शादी के सात सालों में पत्नि की संदिग्ध मौत हुई तो पति को नहीं मिलेगी संपत्ति

वामा            Jan 21, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो आज सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार यदि पत्नी की मौत शादी के सात साल के अंदर संदिग्ध मौत हो जाती है तो पति को संपत्ति नहीं मिलेगी। इसके साथ ही शादी के दौरान दिए गए उपहारों पर भी उसके पति का कोई हक नहीं होगा। भारत के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर, जस्टिस एके सिकरी और आर भानुमति ने स्पष्ट किया कि प्राकृतिक मौत के मामले में महिला के उत्तराधिकारी उसकी संपत्ति पर दावे के हकदार होंगे। लेकिन, यदि शादी के सात साल के अंदर महिला की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत होती है, तो महिला की संपत्ति उसके बच्चों को दे दी जाएगी। यदि महिला के बच्चे नहीं हैं, तो उसकी संपत्ति उसके माता-पिता को सौंप दी जाएगी। साथ ही दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के हवाले से बेंच ने कहा कि शादी के तीन महीनो के अंदर दहेज का सामान महिला को सौंप दिया जाए। तय समय में ऐसा नहीं करने पर ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है।


इस खबर को शेयर करें


Comments