Breaking News

सपा विधायक ने दिया विवादित बयान वे महिलायें चौकी फूंकेंगी, तो क्या हम चुम्मा लेंगे

वामा            Aug 31, 2015


फैजाबाद से कुंवर समीर शाही उत्तर प्रदेश के नेताओं की बदजुबानी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक मामला शांत भी नही हो पाता की कोई दूसरा फिर सरकार को मुसीबत में डाल देता है ..ऐसा नहीं कि सपा के मंत्री विधायक ही विवादित बयान देते हैं, सपा मुखिया भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ..अभी एक मामले में ही अदालत ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को सम्मन भेजा ही था कि नया मामला फिर सामने आ गया। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे विधायक शाकिर अली ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दे डाला । रविवार को मीडिया के सवालों पर शाकिर इतना भड़क गए कि उन्होंने कहा, ''महिलाएं अगर चौकी फूंकेंगी, तो क्या हम चुम्मा लेंगे।'' बता दें कि पिछले दिनों जिले में एक पुलिस चौकी में आग लगाए जाने को लेकर उनसे सवाल पूछा गया था। तीन दिन पहले देवरिया में रामपुर दुबे गांव के एक युवक की सड़क हादसे में मौत होने के बाद खूब हंगामा हुआ था। कोई एक्शन न लिए जाने से नाराज गांव वालों ने मंडुवाडीह पुलिस चौकी फूंक दी थी। इसके बाद पुलिस ने गांव के सैकड़ों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तारियां की। इस दौरान पुलिस पर महिलाओं से भी बदसलूकी का आरोप लगा। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस निर्दोषों का उत्पीड़न कर रही है। विधायक शाकिर से इसी बारे में सवाल पूछा गया था शाकिर अली को सपा में बाहुबली नेता माना जाता है। 2012 में जब सपा के टिकट पर वह विधानसभा चुनाव जीते थे, तो एक अप्रैल को पहली बार देवरिया पहुंचने पर उन्होंने ट्रेन से उतरने के बाद प्लेटफॉर्म पर ही घोड़े की सवारी की थी। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता किसी भी स्वागत समारोह में तड़क-भड़क न दिखाएं। इसके बावजूद शाकिर अली ने शक्ति प्रदर्शन किया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments