Breaking News

ससुराल में बिजली नहीं होने से बहू ने घर छोड़ा

वामा            Apr 04, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो नीतीश कुमार राज्य में बिजली की स्थिति नहीं सुधरने पर अगले विधानसभा चुनाव में वोट नहीं मांगने की बात कह रहे हैं, वहीं एक विवाहिता ने गांव में बिजली नहीं रहने के कारण ससुराल में रहने से ही इनकार कर दिया है। यह मामला पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र का है। रेणु का कहना है कि गांव में बिजली नहीं है और चारों तरफ गंदगी है, ऐसे में वह ससुराल में नहीं रह सकती। रेणु अपने मायके जाना चाह रही थी और उसका पति उसे अपने घर रखना चाहता था। मामला थाने तक पहुंच गया। धनरूआ के थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल रेणु अपनी मां के साथ अपने मायके चली गई है। पुलिस के अनुसार, बरनी गांव निवासी रामाशीष पासवान के बेटे शशिभूषण का विवाह तीन वर्ष पूर्व पटना के मीठापुर निवासी प्रेमनाथ पासवान की बेटी रेणु कुमारी से हुआ था, लेकिन रेणु ससुराल में बिजली नहीं रहने व गंदगी के कारण ससुराल में नहीं रहना चाहती थी। परिजनों के मुताबिक, रेणु अब तक ससुराल में बमुश्किल तीन महीने ही रही है। इस साल जनवरी में रेणु ने एक बच्चे को जन्म दिया। सतइसा संपन्न होने के अगले दिन गुरुवार को रेणु के ससुराल पक्ष का एक रिश्तेदार बच्चे को लेकर गांव में घुमा रहा था, तभी रेणु की मां और बहन ने बच्चे को उसकी गोद से छीनते हुए कहा कि घर के पास पॉल्ट्री फार्म है, इससे बच्चे को बीमारी हो सकती है। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।


इस खबर को शेयर करें


Comments