Breaking News

सामूहिक दुष्कर्म पर ये क्या बोले? मुलायम चार लडके एक लडकी का रेप नहीं कर सकते

वामा            Aug 19, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो उत्तरप्रदेश की मुलायम सरकार को रेप कभी गंभीर मुद्दा नहीं लगा। इसीलिये दुष्कर्म या सामूहिक दुष्कर्म की घटनायें होने पर वहां से ऐसे बयान आते हैं कि हर इंसान सोचने पर एक बार मजबूर हो जाता है कि क्या हम सभ्य समाज का हिस्सा हैं या मुलायम जैसे नेता इसी समाज का हिस्सा हैं। एक बार फिर उत्तरप्रदेश की समाजवादी सरकार के मुखिया मुलायम सिंह ने बलात्कार पर विवादित बयान दे दिया है। मुलायम सिंह की मानें तो एक महिला से चार पुरूष रेप नहीं कर सकते। इतना ही नहीं मुलायम का कहना है कि बदायूं की घटना को बढा—चढा कर पेश किया गया। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बलात्कार पर एक बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। मंगलवार को एक भाषण के दौरान मुलायम सिंह ने कह दिया कि एक महिला के साथ चार लोग कैसे बलात्कार कर सकते हैं, ये व्यावहारिक नहीं है। अपने इस बयान के बाद मुलायम सिंह सोशल मीडिया पर भी लोगों के निशाने पर आ गये हैं। अपने भाषण के दौरान सपा प्रमुख ने कहा कि ऐसे भी केस हुए हैं कि एक व्यक्ति ने रेप किया और पीड़ता ने सिर्फ बदला लेने के लिए चार पर उसका दोष लगा दिया। उन्होंने कहा, "निर्दोषों को सज़ा नहीं मिलनी चाहिए ना ही उनका उत्पीड़न होना चाहिए।" मुलायम सिंह ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि ऐसे केस हुए हैं जिसमें एक पीड़िता ने चार भाइयों पर रेप करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- रेप एक ने किया चार पर रिपोर्ट लिखवा दी। कभी हो सकता है क्या? ये तो प्रैक्टिकल ही नहीं है। मुलायम ने कहा कि उत्तरप्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार को बदनाम करने का अभियान चलाया जा रहा है। बदायूं बलात्कार केस का उदाहरण देते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि इस केस का ज़रूरत से ज़्यादा बढ़ा चढ़ा कर प्रचार किया गया। उन्होंने कहा, "सीबीआई ने केस की जांच की और पाया कि बलात्कार तो हुआ ही नहीं था। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल भी बदायूं पहुंच गए और कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार की निंदा की।" मुलायम ने कहा कि बीजेपी शासन वाले राज्यों के देखते उत्तरप्रदेश में रेप के केस सबसे कम हैं। उन्होंने कहा, "यहां तो रेप केस की दर सिर्फ दो फीसदी है जबकि मध्यप्रदेश में ये 9 फीसदी और राजस्थान में 7 फीसदी है। दिल्ली में तो हालत और ख़राब है।" अनेक महिला अधिकार से जुड़ी कार्यकर्ताओं ने मुलायम यादव के बयान की कड़ी निंदा की है। इससे पहले भी मुलायम सिंह ने बलात्कार पर विवादित बयान दिया था कि लड़कों से ग़लती हो जाती है। इसके लिए उन्हें मौत की सज़ा नहीं देना चाहिए। राजनीतिक दलों ने इसके विरोध में प्रतिक्रियाएं दी हैं। बीजेपी की शाज़िया इल्मी ने ट्वीट पर कहा, “ मुलायम सिंह यादव ने एक तरह से रेप को उकसाया ही है। क्या उन्होंने गैंगरेप के बारे में नहीं सुना? शोचनीय है।” कांग्रेस नेता शोभा ओज़ा ने कहा, “ पहले भी उन्होंने ऐसा ही बयान दिया था। आज भी उन्होंने कहा कि गैंगरेप मुमकिन नहीं है। इस तरह के बयानों से बदमाशों को ये सब करने का बढ़ावा ही मिलता है। मेघा शर्मा ने लिखा है, "मुलायम रेप मामलों के विशेषज्ञ लगते हैं।" श्रीनिवासलिखते हैं, "(मुलायमसिंह) एमपी बनने लायक नहीं और वो पीएम बनने का सपना देख रहे हैं, वाह री किस्मत!" पत्रकार राहुल कंवल लिखते हैं, "मुलायम सिंह यादव सबसे बड़े नारी विरोधी हैं। ऐसे पुरुषवादियों को 21वीं सदी के भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहिए। शर्मनाक है!" प्रमोद के टी कहते हैं, "मुलायम सिंह यादव को बलात्कारियों और उनकी मानसिकता पर शोध के लिए पीएचडी दी जानी चाहिए।"


इस खबर को शेयर करें


Comments