सिगरेट पीती लड़की को संस्कार सिखाने मारपीट करने वालों गिरफ्तारी...?

वामा            Apr 19, 2016


sanjay-singhसंजय कुमार सिंह। छोटे कपड़ों में सिगरेट पीने वाली लड़की को संस्कार सिखाने वाले कोलकाता के 70 साल के रिटायर सरकारी बाबू गिरफ्तार। बेटा अब भी फरार है। इस मामले में अभी चार अन्य अभियुक्तों की पहचान की जानी है। 70 साल के कमल गांगुली को गिरफ्तार करने में पुलिस ने 72 घंटे लगा दिए। श्री गांगुली तृणमूल कांग्रेस के मंत्री अरुप विश्वास के चुनाव प्रचार के लिए काम कर रहे थे तभी यह विवाद हुआ था और उनके प्रभाव के चलते पुलिस मामले में टालमटोल कर उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही थी। दबाव बढ़ने पर पुलिस ने उन्हें आईपीसी की छह धाराओं में गिरफ्तार किया है और इनमें एक महिला के सम्मान को आघात पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक शक्ति का उपयोग करना शामिल है। यह एक गैर जमानती धारा है और साबित होने पर पांच साल जेल की सजा हो सकती है। पुलिस ने शुरू में कार्रवाई नहीं की और दबाव में अब उसे यह धारा भी लगानी पड़ी है जबकि पांच अन्य धाराओं में गिरफ्तारी हुई होती तो थाने में ही जमानत हो सकती थी। अब जमानत देने या नहीं देने का निर्णय अदालत में होना है। अंग्रेजी दैनिक दि टेलीग्राफ के मुताबिक गांगुली गर्म मिजाज के आदमी माने जाते हैं और पश्चिमी परिधानों तथा धूम्रपान करने वाली युवतियों से पंगा लेने के लिए जाने जाते हैं। इस मामले में एक और अभियुक्त और गांगुली के बेटे शौविक से अखबार ने फोन पर बात की है और अखबार ने लिखा है कि वह दीघा में छुट्टी मना रहा है। उसने घटना का विवरण देते हुए कहा कि लड़की आधी पैंट में खुलेआम सिगरेट पी रही थी और पूछा, क्या आप ऐसी कल्पना कर सकते हैं। इस तरह उसने हमले को उचित बताया। दूसरी तरफ, इस मामले में शिकायतकर्ता ने कहा है कि गिरफ्तारी से उसे आश्चर्य हुआ है। उसे शिकायत में बार-बार संशोधन करने के लिए कहा गया था और संदर्भहीन सवाल पूछे गए थे। उस दिन पुलिस ने जिस तरह मुझे शिकायत करने से हतोत्साहित किया था उससे तो मैंने किसी कार्रवाई की उम्मीद छोड़ दी होती। पर आज तो पुलिस का रुख बदला हुआ था और उस दिन के मुकाबले काफी अलग था। पूरी खबर पढ़ना चाहें तो लिंक यह रहा फेसबुक वॉल से


इस खबर को शेयर करें


Comments