Breaking News

सीएम अखिलेश बोले, बख्शे नहीं जायेंगे पत्रकार की मां के आरोपी

वामा            Jul 07, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाराबंकी जिले में एक पत्रकार की मां को कथित रूप से थाने के बाहर जलाकर मारने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आज सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद एक सवाल का जवाब देते हुए कहा 'घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए जा चुके हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।' उन्होंने कहा कि जहां तक आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का सवाल है तो वह पहले ही शुरु की जा चुकी है और आगे जिस तरह की कार्रवाई की जरुरत पड़ेगी, वह की जाएगी। गौरतलब है कि बाराबंकी के कोठी थाने के बाहर कल एक हिंदी दैनिक के क्षेत्रीय संवाददाता की मां नीतू संदिग्ध हालत में गंभीर रूप से झुलस गई थी। उसे लखनऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद के मुताबिक घायल महिला नीतू की आज सुबह इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। नीतू ने कल मजिस्ट्रेट और मीडिया के सामने दर्ज कराए अपने बयान में कहा था कि वह कोठी थाने के हवालात में बंद अपने पति रामनारायण को छुड़ाने गई थी, जहां थाना प्रभारी राय साहब सिंह यादव और उपनिरीक्षक अखिलेश राय ने उससे एक लाख रुपये की मांग की थी। रपये देने से इंकार करने पर पुलिसकर्मियों ने पहले तो उसके साथ गाली-गलौज की और फिर थाने के बाहर उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। उधर, पुलिस का कहना है कि थाने पर तैनात पुलिस अधिकारियों की कथित अभद्रता और गाली-गलौज से क्षुब्ध होकर महिला ने खुद को आग लगाई थी। पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपी पुलिस अधिकारियों को कल ही निलंबित कर दिया था। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।


इस खबर को शेयर करें


Comments