Breaking News

सोशल मीडिया ने मिलाया भारतीय-चीनी बहनों को

वामा            May 13, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क दो बहनें जो सालों से एक दूसरे से नहीं मिली थी उन्हें सोशल मीडिया ने मिला दिया। उनमें से एक चीन में है जबकि दूसरी भारत में. एक भारतीय महिला बीजिंग में अपनी 81 वर्षीय चीनी बहन को ढूंढ़ने गई थी। सेकेंड वर्ल्ड वार में चीनी पिता के घर में एकमात्र बची अपनी सौतेली बहन की तलाश में जेनिफर बीजिंग जा पहुंची। चीनी समुद्री इंजीनियर ए सी पोंग (जो मद्रास में बस गए थे और वहां चालीस साल तक रहे) की बेटी 62 वर्षीय जेनिफर को चीन की सरकारी मीडिया ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने उनकी बहन ए रोसाई का पता लगा लिया है जो अपनी बेटी के साथ बीजिंग में रह रही है। हालांकि पिछले तीन दिन से यहां अपने पति के साथ ठहरी हुईं जेनिफर का अब तक अपनी बहन से संपर्क नहीं हो पाया है। जेनिफर के पति वी आर एस बालाजी ने कहा, ‘हम पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं औजल्द से जल्द मिलने के लिए उत्सुक हैं.’ जेनिफर ने कहा, ‘जब मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिल लूंगी और उनके अतीत के बारे में बात कर लूंगी तभी मुझे तसल्ली होगी। 07 मई को इस परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि वह ए रोसाई का पता लगाने में उनकी मदद करें. मोदी 14 मई को चीन की यात्रा पर आएंगे.


इस खबर को शेयर करें


Comments