सोशल मीडिया पर दोस्त बने शख्स ने ही उतार दिया मौत के घाट

वामा            Jan 21, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो आईबीएम में काम करने वाली एक महिला का शव उसी के फ्लैट से बरामद हुआ है। बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, महिला का कत्ल जिस व्यक्ति ने किया, उसकी महिला से सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती हुई थी और वे पहली बार ही मिले थे। गौरतलब है कि 31 साल की कुसुम सिंगला, मंगलवार को अपने बेंगलुरु स्थित फ्लैट में मृत पाई गईं। उनका गला कथित तौर पर लैपटॉप के तार (कॉर्ड) से घोंटा गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पी हरिशेखर ने बताया कि इस मामले में आरोपी सुखबीर सिंह को हरियाणा से सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर-अंदर इस केस को हल कर लिया और आरोपी पकड़ा गया। उसे पूछताछ के लिए बेंगलुरु लाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार सुखबीर सिंह और सिंगला तीन महीने पहले सोशल मीडिया पर मिले थे। सिंगला ने उसे मंगलवार को घर पर आमंत्रित किया था, लेकिन जब वह आया तो उसने सिंगला से पैसे उधार मांगे। शुरू में सुखबीर ने 50 हजार रुपये मांगे, लेकिन बाद में वह 5, 000 पर समझौता करने को तैयार हो गया। लेकिन जब लड़की ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो दोनों के बीच झगड़ा हुआ और सुखबीर ने उसका गला घोंट दिया। पुलिस का कहना है कि उन्होंने आरोपी का सोशल मीडिया के जरिये पता लगाया, क्योंकि इमारत की सीसीटीवी फुटेज साफ नहीं थीं।


इस खबर को शेयर करें


Comments