स्कूल से 17 छात्राओं को निकाला,प्रिंसीपल पर हमला करने का आरोप

वामा            May 13, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। उत्तर पूर्वी दिल्ली की 17 छात्राओं को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया। इन पर प्रिंसिपल पर हमला करने का आरोप है। छात्राओं का कहना है कि नौवीं और 11वीं की पूरक परीक्षाओं में प्रिंसिपल ने जानबूझकर फेल किया था। घटना मंगलवार को यमुना विहार के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है जब कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं की कुछ छात्राओं और उनके अभिभावकों ने प्रिंसिपल कंचन जैन को बंधक बना लिया। स्कूल की संपत्ति क्षतिग्रस्त कर दी। इन्होंने जैन पर आरोप लगाए कि उन्होंने दोनों कक्षाओं में 90 फीसदी छात्राओं को पूरक परीक्षा में जानबूझकर फेल कर दिया। स्कूल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छात्र इतने हिंसक हो गए कि भीड़ को हटाने तक पुलिस को प्रिंसिपल को कार्यालय के अंदर बंद रखना पड़ा। उन्होंने उनके कार्यालय और उनकी कार पर पथराव भी किया जिसके बाद हमें पुलिस बुलानी पड़ी। अधिकारी ने कहा, 'सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हमने 17 छात्राओं की पहचान की है जो पथराव में शामिल थीं और उन्हें निष्कासित किया जाएगा। हम अभिभावकों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराएंगे जिन्होंने प्रिंसिपल पर हमला किया था'। उन्होंने कहा कि स्कूल के अधिकारी इस मुद्दे पर शिक्षा निदेशालय से बात कर रहे हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments