Breaking News

हरिका और हंपी ने शतरंज में लहराया भारतीय परचम

वामा            Apr 29, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क डी. हरिका और कोनेरू हंपी ने शतरंज की दुनिया में जीत का परचम लहराया है । दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला विश्‍व टीम शतरंज चैंपियनशिप में व्‍यक्तिगत वर्ग में क्रमश: रजत और कांस्‍य पदक जीते।वहीं भारतीय टीम ने चौथे स्‍थान पर अपनी जीत दर्ज कराई। हालांकि भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन काफी अच्‍छा नहीं अच्‍छा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि उन्‍होंने कई अच्‍छे मौके गंवाए थे। इसके बावजूद भारतीय टीम के लिए हरिका का रजत पदक और हंपी का कांस्‍य पदक जीतना ही काफी बड़ी राहत की बात रही। मैच के शुरू होते ही यह साफ दिखाई दे रहा था कि टीम शुरू से ही पदक को जीतने की होड़ में थी। koneru-humpy ज्ञातव्य है कि भारतीय टीम ने वाइल्‍ड कार्ड के जरिए अपनी एंट्री कराई थी। इसी वजह से चौथे नंबर पर रहना उनके अच्‍छे प्रदर्शन का बड़ा हिस्‍सा माना जाएगा। इसके बावजूद यह माना जा रहा है कि टीम अगर थोड़ा या प्रयास और कर लेती तो वह पदक पर अपना कब्‍जा जमा सकती थी। आगे के खेल में चीन को आखिरी दौर में जॉर्जिया ने शिकस्‍त दी। जॉर्जिया ने 17 अंक के साथ स्‍वर्ण पदक झटका। इस दौरान जॉर्जिया ने रोबिन के मुकाबले में सिर्फ एक मुकाबला ड्रा किया।बाकी सभी में उनकी जीत रही। आखिरी दौर में रूस ने अमेरिका को हराया और रजत पदक हासिल किया।रूस के कुल 15 अंक रहे. आखिरी दौर में आर्मेनिया को 3-1 से हराने वाले भारत ने कुल दस अंक हासिल किये। मैच के आखिरी दौर में हरिका ने लिलिट गालोजान को मात दी। वहीं हंपी को लिलिट मैकरटाचाइना से उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा। यहां से वह रज‍त पदक की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो गए। इसके बाद अंतिम दो बोर्ड पर पदमिनी राउत व सौम्‍या स्‍वामिनाथन ने अपने हिस्‍से की जीत दर्ज कराई।


इस खबर को शेयर करें


Comments