ज्ञातव्य है कि  भारतीय टीम ने वाइल्ड कार्ड के जरिए अपनी एंट्री कराई थी। इसी वजह से चौथे नंबर पर रहना उनके अच्छे प्रदर्शन का बड़ा हिस्सा माना जाएगा। इसके बावजूद यह माना जा रहा है कि   टीम अगर थोड़ा या प्रयास और कर लेती तो वह पदक पर अपना कब्जा जमा सकती थी।
आगे के खेल में चीन को आखिरी दौर में जॉर्जिया ने शिकस्त दी। जॉर्जिया ने 17 अंक के साथ स्वर्ण पदक झटका। इस दौरान जॉर्जिया ने रोबिन के मुकाबले में सिर्फ एक मुकाबला ड्रा किया।बाकी सभी में उनकी जीत रही। आखिरी दौर में रूस ने अमेरिका को हराया और रजत पदक हासिल किया।रूस के कुल 15 अंक रहे. आखिरी दौर में आर्मेनिया को 3-1 से हराने वाले भारत ने कुल दस अंक हासिल किये।
मैच के आखिरी दौर में हरिका ने लिलिट गालोजान को मात दी। वहीं हंपी को लिलिट मैकरटाचाइना से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यहां से वह रजत पदक की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो गए। इसके बाद अंतिम दो बोर्ड पर पदमिनी राउत व सौम्या स्वामिनाथन ने अपने हिस्से की जीत दर्ज कराई।
                  
                  
Comments