Breaking News

40 हजार की दुल्हन ढाई लाख का माल लेकर चंपत

वामा            Sep 02, 2015


फैजाबाद से कुंवर समीर शाही उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के खुटेहना गांव में कोलकाता के मालदा टाउन से 40 हजार में खरीदकर लाई गई युवती ने पयागपुर के युवक से शादी कर उसे बड़ी चपत लगाई। सप्ताह भर तक साथ रहने के बाद सोमवार रात वह नकदी और जेवरात समेत ढाई लाख का सामान लेकर चंपत हो गई। पति ने युवती का सौदा करने वाले दो लोगों पर ठगी का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है। आरोपी युवक फरार हैं। पयागपुर क्षेत्र में ग्राम काशीजोत निवासी राजितराम का विवाह नहीं हो पा रहा था। गांव के विश्वनाथ और भुट्टू ने राजितराम के लिए कोलकाता से एक युवती को 40 हजार रुपये में खरीदकर लाने का सौदा किया। सप्ताह भर पूर्व दोनों ने मालदा टाउन निवासी 20 वर्षीय गुड़िया से परिचय कराया। बताया कि उसके मां-बाप काफी गरीब हैं। गुड़िया की शादी नहीं हो सकी है। राजितराम का कहना है कि उसने गुड़िया से शादी करने की हामी भर भुट्टू को 40 हजार रुपये दे दिए। गांव के मंदिर में शादी हुई। सप्ताह भर से गुड़िया, राजितराम के साथ बतौर पत्नी रह रही थी। सोमवार रात गुड़िया पांच हजार रुपये, दो लाख के जेवरात लेकर चंपत हो गई। सुबह पत्नी को लापता देख राजितराम ने खोजबीन की। उसका पता नहीं चला। गांव के कुछ लोगों ने विश्वनाथ और भुट्टू पर इसी तरह पहले भी युवकों को शादी के नाम पर ठगने की बात बताई। इस पर राजितराम ने दोनों युवकों से संपर्क साधकर घटना से अवगत कराया। अपना पैसा वापस मांगा लेकिन दोनों ने जानमाल की धमकी देते हुए पैसा देने से इंकार कर दिया। मंगलवार सुबह थाने पहुंचकर विश्वनाथ और भुट्टू को नामजद करते हुए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि जांच कर रहे हैं। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।


इस खबर को शेयर करें


Comments