Breaking News

86 वर्षीय इस दादी ने दान कर दिये 7 लाख डॉलर, बोली मेरे लिये ब्रेड,पानी और लकड़ी ही काफी

वामा            Jan 26, 2016


मल्हार मीडिया डेस्क सर्बिया की एक वृद्ध महिला ने अपने पति से उत्तराधिकार में मिले लगभग सात लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दान में दे दिए हैं। मारिजा ज़ेलाटिक (86) पूर्वी सर्बिया के पहाड़ी इलाके में एक मिट्टी की झोपड़ी में अकेली रहती हैं। पांच साल पहले उन्हें पता चला कि अरसे से उनसे अलग रह रहे उनके पति का ऑस्ट्रेलिया में निधन हो गया है। 2011 में मारिजा ने अपने एक पड़ोसी से इस बारे में और पता लगाने को कहा और पिछले साल उन्हें उस रकम के बारे में पता चला जो उनके पति अपने पीछे छोड़ गए थे। मारिजा ने सर्बिया में बी-92 वेबसाइट को बताया, मुझे धन नहीं चाहिए। मेरे लिए ब्रेड, पानी और लकड़ी ही काफी है, ताकि में सर्दियों में गर्म रह सकूं। उन्होंने कहा, जहाँ मैं जल्द जा रही हूँ वहाँ मुझे धन की ज़रूरत नहीं है, इसलिए मैंने इसे दान कर दिया, उन्हें इसकी मुझसे ज़्यादा ज़रूरत है। मारिजा ने बताया कि उनके पति मॉमसिलो 1956 में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया चले गए थे और फैक्ट्री में कारपेंटर थे। मारिजा को अपनी बीमार मां की देखरेख के लिए 18 महीने बाद ही सर्बिया लौटना पड़ा। मां की मौत के बाद मारिजा फिर कभी ऑस्ट्रेलिया नहीं गईं। वह बताती हैं कि पड़ोसी उनका ध्यान रखते हैं और जलाने के लिए लकड़ियां उन्हें देते रहते हैं, इसलिए ये पैसे उन्होंने उन्हीं को दे दिए हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments