Breaking News

सातवीं की छात्रा से बैडटच, आरोपी के खिलाफ एफआईआर

वामा            Feb 14, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ बैड टच का मामला सामने आया है। आरोप पीड़िता के घर के पड़ोस में रहने वाले युवक पर लगे हैं। युवक मौका मिलते ही किशोरी के साथ अश्लील हरकत करता था।

आए दिन की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने गुरुवार की रात मां को पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद मां उसे थाने लेकर पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक 13 वर्षीय किशोरी कक्षा सातवीं की छात्रा है। उसके घर के सामने पुताई का काम करने वाला 25 वर्षीय इरशाद मंसूरी रहता है। वह छात्रा को लंबे समय से परेशान कर उसका स्कूल तक पीछा कर रहा था। आरोपी ने एक बार स्कूल से लौटते समय पीड़िता को बैड टच भी किया था।

स्कूल से लौटते समय उसे अश्लील इशारे करता था। गुरुवार छात्रा स्कूल से अपने घर पहुंची और पूरी कहानी मां को बताई। जिसके बाद केस दर्ज कराया गया। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

 


Tags:

bad-touch-with-seventh-class

इस खबर को शेयर करें


Comments