ISIS सोशल मीडिया पर 8 हजार डॉलर में कर रहा महिला सेक्स गुलामों की नीलामी

वामा            May 30, 2016


मल्हार मीडिया। आतंकी संगठन आईएसआई के गुर्गे अब सोशल मीडिया पर महिला सेक्स गुलामों की नीलामी कर रहे हैं। ये यजीदी और क्रिश्चियन लड़कियां हैं जिन्हें आईएसआईएस के हमलावर गिरोहों ने सीरिया और ईराक से अगवा किया या फिर हमलों के दौरान बंधक बनाया है। 'वॉशिंगटन पोस्ट' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 20 मई को को अबू असद अलमानी कहने वाला इस्लामिक स्टेट का आतंकी फेसबुक पर पोस्ट करता है, 'गुलाम खरीदने के बारे में सोच रहे हो भाई लोग, इसकी कीमत 8000 डॉलर है। रिपोर्ट के मुताबिक संगठन ऐसा फंड जुटाने के मकसद से कर रहा है। वह कुछ अंतराल पर सेक्स गुलामों की अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट करता है। फेसबुक इन तस्वीरों को कुछ ही घंटों के भीतर हटा लेता है। यह साफ नहीं हो पाया कि आतंकी अबू असद अलमानी यह खुद कर रहा था या फिर किसी और की तरफ से ऐसा कर रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक जानकारों का ऐसा मानना है कि आईएसआईएस के जाल में फंसी सैकड़ों लड़कियों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार हो रहा है और उनका यौन शोषण किया हो रहा है । ये सभी लड़कियां नरक जैसी मुसीबतों के दौर से गुजर रही हैं। मानवाधिकार समूहों का कहना है कि आईएसआईएस पर इराक और सीरिया में जिस तरह से दबाव बढ़ रहा है, उसका खामियाजा महिला गुलामों को भुगतना पड़ रहा है। पैसा-खाने-पीने के सामान और दवाओं के संकट से जूझ रहे आईएसआईएस के आतंकवादी अपने कब्जे वाली लड़कियों को गुलामों को खरीद-बेच रहे हैं। इस्‍लामिक स्‍टेट के नेताओं ने अमेरिका की सोशल मीडिया कंपनियों जैसे फेसबुक और टवीटर का इस्‍तेमाल लड़ाके नियुक्‍त करने और प्रचार-प्रसार के लिए किया है।


इस खबर को शेयर करें


Comments