Breaking News

2 मई को मनाया जाएगा लाड़ली लक्ष्मी दिवस, बदले प्रारूप में 2.0

वामा            Mar 27, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा की है प्रदेश में 2 मई से लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की थी, जिसे देश के लगभग सभी राज्यों ने विभिन्न रूपों में अपनाया तथा 2 मई से 11 मई तक तक पूरे राज्य में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने पचमढ़ी में मंत्रिमंडल के चिंतन शिविर में कहा कि हम 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ कर रहे हैं।

वहीं लाड़ली लक्ष्मी 2.0 के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन महिला मंत्रियों क्रमश:सुश्री ऊषा ठाकुर, सुश्री मीना सिंह तथा श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को जिम्मेदारी सौंपी है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि प्रतिवर्ष 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा। 2 मई से 11 मई तक पूरे राज्य में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाएंगे।

मुख्यमंत्री पचमढ़ी में दूसरे दिन आंरभ हुई चिंतन बैठक को संबोधित कर रहे थे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments