ऋचा घोष ने इंटरनेशनल वनडे में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक

वामा, स्पोर्टस            Feb 21, 2022


मल्हार मीडिया डेस्क।
भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रिचा घोष ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक तरह से इतिहास रच दिया है।

उन्होंने वुमेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया है। रिचा घोष ने ये कमाल न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर किया है।  

रिचा घोष ने महज 26 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया।

हालांकि, वे ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सकीं और 29 गेंदों में 52 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं। एक समय ऐसा लग रहा था कि रिचा घोष पांच मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम की वापसी करा सकती हैं, लेकिन उनके आउट होते ही भारत की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गईं।

चौथा वनडे मैच बारिश के कारण 20-20 ओवर का खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और ऐसे में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बना डाले। व्हाइट फर्न्स के लिए एमलिया कैर ने 33 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जबकि 26 गेंदों में 41 रन सूजी बेट्स के बल्ले से निकले। 32-32 रन सोफी डिवाइन और एमी सैथर्टवेट ने बनाए। 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments