Breaking News

भोपाल में मासूम से फिर दुराचार की कोशिश, बच्ची ने चीखकर बचाई जान

वामा            Sep 17, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्ती और कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी मासूम सुरक्षित नहीं हैं।

महिलाओं और बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। हाल ही में यहां के एक निजी स्कूल बस में। ड्राइवर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था।

 जिसके बाद अब एक ऑटो ड्राइवर ने मासूम से छेड़छाड़ की है। यह घटना रातीबड़ के राजा ढाबा के पास की बताई जा रहा है। और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 11 साल की बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही थी। और इसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने मासूम के साथ छेड़छाड़ की और उसे जबरदस्ती ऑटो में बैठाने की कोशिश की।

हालांकि बच्ची किसी तरह चिल्लाते हुए वहां से भाग निकली। जिससे उसके साथ किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई।

इस घटना के बाद बच्ची अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई। और घबराए परिजनों ने तुरंत रातीबड़ थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का अपराध दर्ज कर लिया है।

इस घटनाक्रम को लेकर एडिशनल डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि बच्ची रोज अपनी छोटी बहन को लेने स्कूल जाती है।

पिछले चार-पांच दिन से दो युवक जो ऑटो ड्राइवर है, वो ऑटो से उसका पीछा करते हैं। लेकिन शुक्रवार को दोनों आरोपियों ने उसे रास्ते में रोका और जबरन ऑटो में बैठाने की कोशिश की।

लेकिन इसी दरमियान वहां से पुलिस की गाड़ी गुजर रही थी। और गाड़ी देखकर आरोपी बच्ची को छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद मासूम ने परिजन के साथ रातीबड़ थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।

इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अरविंद को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं दूसरा आरोपी देवेंद्र पुलिस पकड़ से फिलहाल दूर है लेकिन उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले भोपाल के एक निजी स्कूल में साढ़े 3 साल की बच्ची से स्कूल के बस ड्राइवर ने दुष्कर्म किया था। जिसका साथ महिला केयरटेकर ने भी दिया।

फिलहाल दोनों आरोपी ड्राइवर और केयरटेकर को जेल भेज दिया गया है। वहीं बच्ची से दुष्कर्म मामले प्राचार्य और डॉयरेक्टर समेत 4 पर एफआईआर दर्ज हो गई है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments