अच्छे दिन तुम कब आओगे

वीथिका            Jan 26, 2015


संजय जोशी 'सजग ' परम प्रिय अच्छे दिन हम सबकी तरफ से अभिवादन स्वीकार करें अत्र अकुशलम तत्रास्तु जब से चुनाव हुए है तब से अच्छे दिन का सपना आना एक बीमारी सी हो गई है रात में तो क्या दिन मे भी मुंगेरी लाल की तरह हसीन सपने देखने में मशगूल है काम -काज में किसी का मन नहीं लग रहा है सब के सब सपने देखने में मस्त और व्यस्त है इनको अगर डिस्टर्ब कर देतो तो यह सब का जीना हराम कर देते है ,इसकी वजह से खाना ,पीना ,सोना जागने के पूरे शेड्यूल में ही गड़बड़ झाला हो गया है जिधर देखो उधर यहीं चर्चा की कब आ रहे हो ?फेसबुक और ट्विटर में तो इसके आने न आने की चर्चा हमेशा गर्म रहती है २-३ % लोग तो इसी में लगे हुए है जैसे सबसे पहले तो अच्छे दिन इनके पास ही आयेंगे फिर दूसरों के पास ऐसा उनका सोचना है । जब से आपके आने की चर्चा क्या होने लगी है तब से कोई भी सामान खरीदने में मन ही नहीं लगता जेहन में सिर्फ और सिर्फ यही घूमता रहता है अच्छे दिन तुम कब आओगे साथ में क्या -क्या लाओगे इसी कल्पना में आज बर्बाद कर रहे है कल पछतायेंगे ,कई ने तो अपने कर्तव्य से मुँह मोड़ रखा है अपने अच्छे दिन के अधिकार आने की सुगबुगाहट में । अच्छे दिन तेरी सूरत तो भगवान की सूरत से मिलती होगी पर क्या करें हमने तो आज तक देखीं ही नहीं मात्र सुनी सुनाई बात पर ही यकीन कर बैठे है देखने और सुनने में पूरे चार अँगुल का फासला रहता है यह शाश्वत सत्य है कि सुनी हुई बात का क्या भरोसा की अच्छे दिन क्या होते है इस ढाई अक्षर के शब्द " अच्छे "ने पूरे भारत में एक तूफान सा ला दिया है जिधर देखो उधर अच्छे दिन की तलाश जारी है जैसे बच्चों की टाफी के लिए लार टपकती है उसी तरह सबकी लार टपक रही है अरे भाई तय सब चुनाव जीतने के लिए था देश में आज तक चुनावी वादे पूरे हुए है हम सब अच्छे से जानते है फिर भी फिर भी उम्मीद लगाये बैठे है जल्दी आओ हम टकटकी लगाकर इंतजार कर रहे है इससे कहीं हमारी नजर व गर्दन को कुछ हों न जाए । बच्चे से लेकर नौजवान महिला -पुरुष सभी को अच्छे -दिन का इंतजार है इससे सुकून और बहार आयेगी ,किसी को कुछ नहीं करना पड़ेगा सब ऑटोमेटिक हो जाएगा सबका टेंशन समाप्त हो जायेगा , देश में मोटापे की लहर आएगी सब खाते पीते घर के लगेंगे ,सब दरवाजे चौड़े करने के लिए कार जीप की कम्पनी को नया प्लान करना पड़ेगा । डाक को कोई भरोसा नहीं है और तार बंद हो गया है अत: स्पीड पोस्ट से पत्र का जवाब जरूर दें कि आप कब आयेंगे ताकि आपको और हमें कोई परेशानी न हो और हम पलक पावड़े बिछाकर स्वागत की पूरी तैयारी करेंगे ,तन और मन तो हमारे पास है आप धन साथ लेकर आये ,हो सके तो विदेश से क़ाला धन भी आपके साथ लाये । सब के लिए कुछ न कुछ जरूर लाये बाकी बात आपके यहां आने पर करेंगे ।


इस खबर को शेयर करें


Comments