तेलुगुभाषी हिंदी साहित्यकार बालशौरि रेड्डी का निधन,विश्व हिंदी सम्मेलन में हुये थे शामिल

वीथिका            Sep 15, 2015


डॉ. सी. जय शंकर बाबू दक्षिण भारत के प्रतिष्ठित हिंदी साहित्यकार, तेलुगु भाषी बालशौरि रेड्डी का आज (दि.15 सितंबर, 2015) सुबह 8.30 बजे उनके निवास पर आकस्मक निधन हो गया । सुबह अपने परिवार वालों से उन्होंने शिकायत की कि उनकी तबीयत गड़बड़ है । डॉक्टर के पास जाने से पहले उनका निधन हो गया । रेड्डी जी हिंदी के ख्यातनाम हस्ताक्षर है । उनके योगदान में शताधिक पुस्तकें हैं जिनमें 14 मौलिक उपन्यास, आलोचनात्मक कृतियाँ, अनूदित कृतियाँ शामिल हैं । उपन्यासकार एवं कथाकार के अलावा हिंदी सेवी के रूप में बालशौरि रेड्डी उत्तर-दक्षिण के असंख्य पाठकों, साहित्यकारों के बीच में सुख्यात हैं । उनके सुपुत्र वेंकट रमणा रेड्डी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार 16 सितंबर को 12 बजे चेन्नई में होगा । उनका पार्थिव शरीर दर्शनार्थ चेन्नई में उनके वेस्ट मांबलम (27, वडिवेलु पुरम) स्थित निवास में रखा गया है । 10 से 12 तक भोपाल में संपन्न 10 वें विश्व हिंदी सम्मेलन में शामिल होकर वे 13 की सुबह घर लौट आए थे । दि.26 से 28 तक गोवा में प्रस्तावित सूर्य संस्थान, नोएडा की अंतर्भारती भाषा समन्वय संगोष्ठी एवं भारतीय भाषा सम्मान समारोह में समापन सत्र की अध्यक्षता उन्हें करनी थी, और इन पंक्तियों के लेखक के साथ उन्हें 25 की शाम चेन्नई से इंडियन एयरलाइन्स के विमान में गोवा कार्यक्रम के लिए प्रस्थान करना था । रेड्डी जी के आकस्मिक निधन से उनके असंख्य साहित्यिक मित्र शोकमग्न हैं । रेड्डी जी का जन्म 1 जुलाई 1928 को आंध्र प्रदेश के कडपा जिल्ला गोल्लल गूडूर में हुआ था ।


इस खबर को शेयर करें


Comments