दुखद:चले गये मिसाइलमेन कलाम,सात दिन का राष्ट्रीय शोक

वीथिका            Jul 27, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अबुल कलाम आजाद का आज शाम शिलांग के एक अस्पताल में निधन हो गया। मिसाइल मेन के नाम से मशहूर डॉ.कलाम आज सुबह शिलांग में एक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे जहां भाषण के दौरान वे मंच से गिर गये थे। तब से ही उनकी तबियत बिगडी और फिर सुधार नहीं हुआ। डॉ कलाम की उम्र 84 साल थी। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पडा था। प्रख्यात रक्षा वैज्ञानिक रहे डॉ ​कलाम भारत के मिसाईल कार्यक्रम का अहम हिस्सा रहे।डॉ कलाम की ये इच्छा थी कि वे काम करते—करते ही जायें जो कि हुआ भी। सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।


इस खबर को शेयर करें


Comments