देखे हैं कभी इतने गुलाब एक साथ

वीथिका            Jan 11, 2015


भोपाल, एजेंसी। राजधानी भोपाल का गुलाब उद्यान इन दिनों तरह-तरह के गुलाबों से गुलजार है, और यहां आ रहे बागवानी और पर्यावरण प्रेमियों को यह गुलाब गदगद कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन सैलानियों के दिमाग में सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या इतने तरह के भी गुलाब होते हैं। दो दिवसीय अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का 34वां आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश रोज सोसायटी द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में खिले गुलाब मन मोह लेते हैं, आम तौर पर बागों में नजर आने वाले गुलाबों के अलावा यहां आए सफेद गुलाब, पीले गुलाब, जामुनी रंग का गुलाब सैलानी का रोमांचित कर रहे हैं। प्रदर्शनी में लाए गए तरह-तरह के गुलाबों ने आयोजन स्थल के नाम को साकार कर दिया है। शनिवार और रविवार को रोज लवर्स का यहां मेला सा लगा रहा। कोई गमले में लगे गुलाब को छूने को आतुर था तो कोई इन फूल की तस्वीर अपने मोबाइल फोन या कैमरे में कैद कर लेना चाहता था। इतना हीं नहीं, कई गुलाब प्रेमियों ने तो गुलाबों के बीच अपनी तस्वीर भी खिंचवाई। इस प्रदर्शनी में लगभग 700 किस्म के गुलाबों का प्रदर्शन किया गया है। यहां पहुंचे विशेषज्ञ आकाश मेहता और आदर्श सिन्हा ने इन गुलाबों की खूबियां बताईं। गुलाब प्रदर्शनी देखने पहुंचे पर्यावरण प्रेमी अनिल गुलाटी कहते हैं कि यह प्रदर्शनी पर्यावरण से इंटरव्यू कराने का मौका दिलाती है। यहां आए गुलाब का नैसर्गिक सौंदर्य देखकर मन भी प्रफुल्लित हो उठता है। भागदौड़ भरी जिंदगी में गुलाब की खूबसूरती उत्साह से भर देती है। इसी तरह आशीष शर्मा कहते हैं कि उन्होंने गुलाब तो कई रंग के देखे हैं मगर इस प्रदर्शनी में ऐसे गुलाब भी देखने को मिले हैं, जो अब तक उन्होंने कागज के ही देखे थे। उन्होंने यहां मौजूद गुलाबों के जानकारों से गुलाबों की खूबियां भी जानी जो उन्हें कहीं और आसानी से नहीं मिल सकती थी। राजधानी भोपाल और आसपास के जिलों में इस गुलाब प्रदर्शनी को लेकर आमजन में काफी उत्सुकता रहती है, और वे प्रदर्शनी के खत्म होते ही अगली प्रदर्शनी का इंतजार करने लगते हैं। इस उम्मीद के साथ कि हो सकता है कि इस प्रदर्शनी में अगली बार और नई किस्मों को देखने का मौका मिले।


इस खबर को शेयर करें


Comments