नासिक में गूंजती ब्रज की गोपियों की पुकार

वीथिका            Sep 04, 2015


नासिक से शैलेश तिवारी नवरास में पधारने का समय हो गया है!बृज भूमि में गूंजने वाली गोपियों की यह पुकार इस समय महाराष्ट्र के नासिक नगर की तपोभूमि में गूँज रही है। तो दूसरी ओर भारत की शस्य श्यामला भूमि पर उगते सूर्य की पहली किरण को समर्पित राम नाम का उदघोष सुनाई दे रहा है। शुक्रवार की सुबह गोदावरी के किनारे नासिक की पंचवटी छाया में कही गयी राम गीता के ज्ञान से गर्भा भूमि पर पैर रखते ही रोम—रोम पुलकित हो गया। पुलकित मन के आनंद को अभी ठौर नहीं मिल पाया था कि कदम राजेन्द्रदास जी के पन्डाल में मुझे पहुंचा चुके थे। संगीत की सुर लहरियों के बीच में उनकी ओजस्वी वाणी अयोध्यवासियों का विपरीत परिस्थितियों में भरत के प्रति प्रेम और विश्वास का वर्णन कर रही थी। इसी बीच जूना पीठाधीश के महामंडलेश्वर अवधेशानंद जी का आगमन हो गया। उन्होंने भी राम नाम के चमत्कृत उपयोग की जानकारी श्रोताओं को दी। फिर हम पहुँच गए डाक्टर रामकमल दास जी के ठिकाने पर। सौभाग्य से हमारा रहने का स्थान भी यही था। कुछ देर के बाद फिर भ्रमण शुरू हुआ तो एक पंडाल में राम लीला के मंचन में यज्ञ की रक्षा के लिए मुनि विश्वामित्र राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को मांग कर ले जा रहे हैं। इसी पंडाल की सामने वाली लाइन में बीते 27 साल से खड़ेखड़े भगवत्भक्ति में लीन रहने वाले हिमाचालवासी संत के दर्शन का मौका मिला। उस समय वे अपने घायल पैरों का इलाज़ करा रहे थे तो ज्यादा बातचीत नहीं हो पाई। शाम को फिर से रामकथा राजेश रामायणी जी के श्रीमुख से शबरी को दी गयी नवधा भक्ति का प्रसंग सुनने को मिला। साथ ही कथा के कई मर्मों को उन्होंने उजागर किया। बाद में राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरुस्कृत रासलीला संचालक वृदावन के श्री शर्मा के निर्देशन वाली रास लीला में को लम्बे समय बाद देखने का अवसर मिला। लम्बी लेकिन पक्के संगीत वाली स्तुति के बाद रास नृत्य ने अब भी उतना ही भाव विभोर किया जितना पहले करता था। शिवनेरी के किले नुमा पंडाल को देखने की बात हो या रसिया बाबा के मनभावन भव्य पंडाल के दर्शन की बात। हर कदम पर तपोभूमि में बरसती भव्यता के दर्शन ज्यादा हुए। इस तरफ का भ्रमण अभी बाकी है लेकिन सन्यासियों के तप से लबरेज हो रही भूमि यहाँ से 30 किलोमीटर दूर त्रयम्बकेश्वर में स्थित है। वहाँ के हालत भी आप तक जल्द ही पहुँचाने का प्रयास रहेगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments